लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ब्लाक सभागार लक्ष्मीपुर बुधवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन मे मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्लान इंडिया के जिला समन्वयक रामायण मिश्र ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत नवीन गाइड लाइन के अनुसार योजना के सुचारू एवं सुगम कार्यान्वयन हेतु निम्नवत समितियां गठन की गई हैं। जिस के क्रम मे 23-24 की ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित है। बैठक में सुरक्षित पलायन रजिस्टर ग्राम पंचायत स्तर पर रखने का जिक्र करते हुए, ड्रॉपआउट बच्चों की चिन्हीकरण एवं नामांकन, स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति की नियमित बैठक,हर स्तर पर बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन शोषण के मुद्दों पर जागरूकता, बच्चों का आधार कार्ड, ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक पर चर्चा करते हुए सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने आपसी सामंजस्य बनाकर उपरोक्त मुद्दों पर कार्य करने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अमित मिश्र ने की। अपने सम्बोधन में बीडीओ ने समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संवधित ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी एवं ग्राम प्रधान के साथ ग्राम बाल संरक्षण समिति के बैठक का आयोजन करें।बैठक में संयुक्त बीडीओ विजय कुमार मिश्र,एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार यादव जसपाल प्रजापति,विज्ञानमय मणि त्रिपाठी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी लवकुश कुमार सिंह,पुरंदरपुर सब इंस्पेक्टर,संदीप यादव,विवेक पांडेय अजय कुमार,पुष्पा चौधरी,सेराज अहमद,मुकेश यादव,पीके सोनी, शिवसागर पाण्डेय,गुड्डू पासवान, रामनाथ,अनुरोध प्रसाद आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment