शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले शिक्षक डा प्रभुनाथ गुप्ता पांच सितंबर को राज्य शिक्षक पुरस्कार से होगे सम्मानित
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
डा गुप्ता प्रदेश में 75 शिक्षकों की सूची में सामिल किए जाने से जनपद के पूरे शिक्षा जगत में प्रसन्नता व्याप्त है।इस चयन पर जनपद के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण गुप्ता बधाई दिया है।राज्य शिक्षक पुरस्कार 22 के लिए शिक्षा ब्लाक स्तरीय चयन के बाद जिला स्तर से चयन तीन शिक्षकों की सूची शासन को भेजी गई थी।बुधवार की शाम अधर मुख्य सचिव दीपक कुमार और अनुसचिव सत्य प्रकाश द्वारा चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दिया गया। शिक्षक डा प्रभुनाथ गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान मेरे द्वारा किए गए इमानदारी का प्रतिफल है।व्यक्ति यदि इमानदारी से कोई बी कार्य करे तो सफलता उसकी कदम चूमेगी।इस सफलता पर पूर्व विधान परिषद् सभापति गणेश शंकर पाण्डेंय,संतोष पाण्डेंय,खंड शिक्षाधिकारी सुदामा प्रसाद,खंड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र,श्रीनरायन गुप्ता,रमेश मद्धेशिया सहित अनेक लोगो ने बधाई दिया है।
Comments
Post a Comment