लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा सुबह से शैक्षिक संस्थान सरदार पटेल इण्टर कालेज में स्वतंत्रता दिवस विद्यालय के प्रवंधक डा ओमप्रकाश चौधरी ने झंडारोहण किया।तत्पश्चात विद्यालय के बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजादी बहुत ही कठिन मेहनत व बीरो के प्राण गवाने के बाद मिला है।इन बीरो के गाथा को अनुसरण कर देश की रक्षा के सदैव तैयार रहना होगा।विद्यालय के प्रधानाचार्य डा आरपी चौधरी ने कहा कि आजादी में कितनी ने प्राण दिया।कितनों को अंग्रेजों द्वारा कड़ी यातना सहना पड़ा तब जाकर देश को आजादी मिल सकी है।हर छात्र छात्राओं को तिरंगे के नीचे लिए हुए सपथ को हमेशा याद रखना होगा।हर व्यक्ति का पहला कर्तव्य देश का हित होना चाहिए।इस दौरान समाजसेवी गणेश गुप्ता,झिनकू चौबे,अरविद जायसवाल सहित शिक्षक व छात्र छात्राए मौजूद रही।
Comments
Post a Comment