एक घंटे में कुत्ते ने दर्जन भर को बनाया शिकार,कस्बे में दहशत आक्रोशित लोगो ने कुत्ते को मौत के घाटुतार उतारा
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर कस्बें में सोमवार को शाम 6 बजे बैक चौराहे से अस्पताल चौराहे तक दर्जन भर लोगो को काटकर लहूलुहान कर दिया। घायलों को इलाज लक्ष्मीपुर सीएचसी पर चल रहा है।ताडंव देख आक्रोशित कस्बा वासियो ने कुत्ते को मौत के घाटु उतार दिया।
लक्ष्मीपुर बाजार में शाम को काले रंग का एक कुत्ते ऐसा तांडव मचाया कि हर कोई सक्ते में आगया।वह राह चलते अचानक हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दे रहा था। अचानक हमले से लोग जबतक कुछ समझ पाते तबतक अपना शिकार बना लेता था। लक्ष्मीपुर कस्बे में सोमवार को शाम पांच वर्षीय प्रयास निवासी हथियागढ़ को आंख पर बुरी तरह से काट लिया।वही खजामू लक्ष्मीपुर, कल्लू निवासी कवलदह, अभिषेक बटईडीहा,विक्रम,कवलदह,संजय लक्ष्मीपुर सहित एक दर्जन लोगो को लहूलूहान कर दिया है।सभी घायलों का इलाज लक्ष्मीपुर सीएचसी पर चल रहा है।कुत्ते के काटने से बाजार में हड़कंप मचा हुआ है।कस्बे उस समय शान्ती आई जब कुत्ते को मार डला गया।
Comments
Post a Comment