Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

जिलाधिकारी व एडी बेसिक ने राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डा प्रभुनाथ को किया सम्मानित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  शुक्रवार को आई टी एम चेहरी, महराजगंज के प्रेक्षागृह में महराजगंज और जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशाला में डॉ० प्रभुनाथ प्रसाद गुप्त को राज्य अध्यापक पुरस्कार- 2022 मिलने पर जिलाधिकारी महराजगंज, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र, पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।  कार्यशाला में दोनों जनपदों के खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी ए आर पी, एस आर जी के साथ-साथ सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आए श्री माधव तिवारी, सुश्री बेअन्त कौर जी और किशन अग्रवाल मौजूद रहे।

गौहरपुर में सर्प दंश से महिला की मृत्यु

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ग्राम पंचायत गौहरपुर टोला कोमरी निवासिनी झिनकी पत्नी रामहित साहनी की रविवार को सर्प दंश से मृत्यु हो गई।सज्जनों के मुताबिक  झिनकी पत्नी रामहित साहनी उम्र करीब 48 वर्ष शनिवार को शौच के लिए बाहर गई थी, वही ज़हरीले साँप ने काट लिया। महिला को लगा कि बिच्छू ने डंक मारा है।जिससे कुछ समझ नही पाई। रविवार को  अचानक झिनकी की हालत बिगड़ने लगी।आनन फानन में स्वजनों द्वारा अस्पताल ले जा रहें थे,कि रास्ते मे महिला की मौत हो गई।थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।जासं:लक्ष्मीपुर

तेन्दुही आम के पेड़ की डाली में झूलता मिला युवक का शव

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुही निवासी राजू पुत्र जोडे की मंगलवार को पेड़ की डाली में शव झूलता हुआ पाया गया।सूचना पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। उक्त ग्राम तेन्हुई में मंगलवार को सुबह दस बजे गांव के पश्चिम एक बाग की तरफ एक लडकी की घास के लिए गई थी उसी दौरान उसकी नजर पेड़ के उपर पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गया।जब लड़की ने शोर करना शुरू किया तो धीरे धीरे भीड़ एकत्रित हो गई।जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को दिया।सूचना पाकर पहुंचे कोल्हुई थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह ने स्थलीय जांच कर आवश्यक निर्देश दिया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोल्हुई स्वतंत्र सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है।लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या व आत्महत्या का पता चल सकेगा।

48 दिव्यागों को मिला सीएम आवास,खिला चेहरा लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में दिया गया स्वीकृति प्रमाण पत्र

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले में 48 दिव्यांगों को छत मुहैया कराई गई जिससे उनके खुशियों का ठिकाना नही रहा।सीएम आवास के निर्माण की स्वीकृति शासन से मिलते ही विभाग हरकत में आ गया।मंगलवार को निर्माण के लिए प्रथम किस्त की धनराशि भी जारी करने की कवायद भी शुरू हो गई। लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में विधायक प्नतिनिधि चंन्द्रप्रकास मिश्र व बीडीओ अमित मिश्र व ज्वाइंट बीडीओ विजय मिश्र ने 48 दिव्यांग आवास की स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को सौपा।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों के लिए आवास की स्वीकृति शासन से मिली है। धनराशि लाभार्थियों के खाते में भेजने की कार्रवाई चल रही है।पात्रों को आवास दिलाने के लिए प्रशासन ने पिछले साल सर्वे कराया था।जिसमें कुल लक्ष्य 66 आवास के सापेक्ष 48 स्वीकृत हुए कुल जांच में यह लोग पात्र पाए गए।जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगों के लिए आवास की स्वीकृति शासन से मिली है।इस दौरान दिव्यांग उमेश कुमार,सिद्धार्थ कुमार,मोहन,राजू यादव,सरोज,रामसरन,वाहिदअली सचिव अनुरोध कुमार,कौ...

शिकायत पर जांच करने पहुंचे एडीपीआरो लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर का मामला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन  लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत निवासी कमाल अहमद पुत्र स्व जमाल अहमद ने अनियमितता को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत किया था।जिसे संज्ञान में लेते हुवे एडीपीआरो नित्यानंद मंगलवार को बहोरपुर पहुंचे।शिकायत कर्ता ने शिकायत पत्र में लिखा था कि उक्त ग्राम पंचायत में साफ सफाई डस्टबीन सहित आदि पर भुगतान कागजों में किया गया।लेकिन धरातल पर नही है।इसी के जांच को लेकर एडीपीआरो ने सचिवालय में बैठकर शिकायत कर्ता को बुला कर जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान  नबीउल्लाह, सचिव प्रमोद कुमार सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा जिला प्रभारी महराजगंज बने विवेक कुमार मिश्र

श्रीनरायन गुप्ता  र विवार राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी मोनू प्रजापति के द्वारा विवेक कुमार मिश्र को महराजगंज जिले का जिला प्रभारी नियुक्त गया।जिसको लेकर विवेक मिश्र जी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ उठी उनके समर्थकों द्वारा जिला प्रभारी जी को मिठाई खिला कर प्रसन्नता व्यक्त बधाई दिया।विवेक मिश्र ने कहा कि महराजगंज जनपद वासियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि  आप लोग को किसी भी सहायता की आवश्यकता होगी पीछे नही रहूँग ।आप के सेवा में  तत्तपर रहूँग ।  इस अवसर पर समस्त लोगो ने जिला प्रभारी जी को  बधाई एवम शुभकामनाएं दी , मोनू प्रजापति मंडल प्रभारी,  विधायक प्रतनिधि नौतनवा मस्तु पांडे, जिला अध्यक्ष अर्जून यादव, गया प्रजापति, सुधीराम शर्मा, रामु पासवान, श्याममिलन वर्मा, अभिनव विश्वकर्मा आदि लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए

ब्लाक प्रवेश द्वार का केन्द्रीय मंत्री व विधायक ने किया लोकार्पण साथ ही ब्लाक में सात अन्नपुर्णा भवनों का हुआ शिलान्यास

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में केन्द्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार ब्लाक स्मृति द्वार का लोकार्पण एवं सात अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास किया। पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि स्व.दुर्गाशंकर पाण्डेय हमेशा पंचायत प्रतिनिधियों के दायित्वों व हक के लिए आजीवन संघर्ष किया। इनके स्मृति में लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय का मुख्य द्वार उनके स्मृति में लोकार्पण कर काफी हर्ष हो रहा है।‌क वित्त राज मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की राह पर है। भाजपा के नेतृत्व में सम्पूर्ण राष्ट्र विकास के नये आयाम तय कर रहा है। महराजगंज मेरी माटी है। इसके विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहा हूं। महराजगंज जनपद को रेलमार्ग से जोड़ने की संस्तुति मिली है। जो यहां के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐतिहासिक धरोहर गौतम बुद्ध की ननिहाल देवदह के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पर्यटकों के लिए सुगम भवन बनाये जा रहे हैं। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की लोककल्याणकारी योजनाएं...

वन्देमातरम के गूंज के साथ एकमा में निकाली गई मेरा माटी मेरा देश पदयात्रा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ग्राम पंचायत एकमा के सभी मंजरों, टोला होते हुए कस्बा में पदयात्रा निकालते हुए तिरंगा ध्वज लिये वीर शहीदों को नमन कर देश भक्ति गीतों से सराबोर होकर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह के अगुवाई में लक्ष्मीपुर कस्बा, एकमा, राजी टोला, अस्पताल चौराहा,बटईडीहा आदि टोला भ्रमण कर जुलूस के रूप मेरा माटी मेरा संदेश दिया गया। इस दौरान अवधेश पाण्डेय सचिव प्रमोद यादव, रोजगार सेवक इन्द्रप्रताप, सूरज अग्रहरि, सरफुल्लाह खां, असलम, संदीप सहित सदस्य ,आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

कोल्हुई-बृजमनगंज मार्ग पर मानक विहीन सड़क के कार्य को भाजपाइयों ने रोका

श्रीनरायन गुप्ता  कोल्हुई-बृजमनगंज मार्ग पर हो रहे नवीनीकरण कार्य को मानक विहीन होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में कार्य को रुकवा दिया गया है।  इस दौरान दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच कर नवीनीकरण कार्य को मानक विहीन होने पर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना था की ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय ने बताया कि कोल्हुई बृजमनगंज मार्ग पर पालीवाल कंपनी द्धारा विगत चार दिनों से नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार से दो दिनों से मानक के अनुसार कार्य कराने को कहा जा रहा है परंतु उसके द्वारा मनमाने तरीके से मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसी भी कार्य को मानक के अनुसार ही कराए जाने का आदेश दिया है। फिर भी मानक के अनुसार कार्य नही किया जा रहा था।  आज दोपहर मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पहुंचे भाजपाइयों ने मानक विहीन कार्य को रुकवा दिया। भाजपाइयों का कहना था की सक्षम अधिकारी जबतक इस कार्य की जांच नही कर लेते तबतक कार्य रुक...

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेंय ने लक्ष्मीपुर सीएचसी में आयुष्मान हेल्प डेक्स का किया शुभारम्भ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेंय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने आयुष्मान हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया।इस दौरान उन्होने कहा कि आयुष्मान भव योजना के तहत प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर मरीजो को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपल्ब्ध कराया जाएगा।स्वास्थ्य कर्मियों को चाहिए कि इस लोक कल्याणकारी अभियान को सफल बनाकर समाज के हर व्यक्ति को इसका लाभ पहुंचाए।अधीक्षक डा विपिन शुक्ला ने बताया कि यह योजना जरूरतमंदो के लिए बरदान सावित होगी।समाज के हर व्यक्ति को को चाहिए कि इस योजना का लाभ उठाए।इस दौरान डा अरूण गुप्ता,रामकृष्न जायसवाल,आयुषमान मित्र सुनील शुक्ला,पवन पाण्डेंय,इनहिसार खां,आलमगीर,विनय पाण्डेंय,सहित काफी लोग मौजूद रहे।

शिक्षकों को सरल ऐप, नैट परीक्षा की दी गई जानकारी-निपुण एसेसमेंट टेस्ट को लेकर शिक्षकों की बैठक

जासं:लक्ष्मीपुर से श्रीनरायनगुप्ता  बीईओ सुदामा ने बताया कि 13 व 14 सितम्बर  को परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में निपुण एसेसमेंट की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विद्यालय वार पर्यवेक्षक नामित कर रोस्टर प्लान तैयार किया गया है तथा आवंटित विद्यालय के सम्बन्ध में पर्यवेक्षक को समय से ओएमआर सीट आदि दिया जाएगा। आकस्मिक ड्यूटी के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतीक्षा सूची पहले से तैयार की गई है। समस्त ए आर पी को परीक्षा सम्बन्धी कठिनाईयों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।परीक्षा का आंकलन राज्य स्तर से विकसित सरल एप के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि एप विद्यालय के सभी अध्यापकों को डाउनलोड करा दिया जाय। सरल ऐप को डाउनलोड करने और प्रयोग करने में कोई दिक्कतें हो तब तत्काल विभाग को सूचना दिया जाए। उन्होंने सरल ऐप के प्रयोग की टेक्निकल जानकारी भी दिया।इस अवसर पर शिक्षक विचित्र नारायण त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, जावेद खान, सुदामा प्रसाद चौहान उपस्थित रहे।

प्रतिप्रतिबंधित नशीला टेबलेट के साथ कोल्हुई पुलिस एसएसबी के संयुक्त प्रयास से युवक गिरफ्तार

कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी   शनिवार को सोन्धी चौराहे से नशीली दवाइयों को रखकर मिश्रौलिया की तरफ से आ रहे एक युवक को कोल्हुई पुलिस व एसएसबी ने सोन्धी से गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से 576 नशीली टेबलेट,बरामद कर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई। कोल्हुई पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक बाइक से मिश्रौलिया के तरफ से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट लेकर लक्ष्मीपुर की तरफ जा रहा है।सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस व एसएसबी के सहायक कम्डेंट सुबीर घोष खैरा ने डेरा सोन्धी के पास डाल दिया।युवक जैसे ही सोन्धी के पास पहुंचा दोनो टीम ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया।युवक को थाने लाकर गहन पूछताछ शुरू किया युवक ने अपना नाम प्रमोद पुत्र रामदौन निवासी बरगदवा मधुवनी बताया।।जिसके पास से कुल 576 टेबलेट नशीला प्रतिबंधित दवा बरामद किया।थानाध्यक्ष कोल्हुई महेन्द्र यादव ने बताया कि युवक काफी दिनो से इस अवैध करोबार में लिप्त था।जिसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजिकृ किया गया है।

आकांक्षा मिश्रा का पीसीएस जे में चयन होने पर,नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी ने घर पहुंच दी शुभकामना

आनंदनगर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट महराजगंज जनपद के फरेन्दा में रविवार को आकांक्षा मिश्रा के आवास पर नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी पहुंचे और आकांक्षा मिश्रा को चयन पर बधाई दिया।साथ आकांक्षा के माता रमा मिश्र को भी बधाई दिया।उन्होने कहा बहन आकांक्षा के चयन से मेरे विधानसभा का गौरव बढा है।मै बहन आकांक्षा के उज्ववल भविष्य की कामना करता हू।बताते चले आकांक्षा लक्ष्मीपुर खंड के ग्राम पंचायत सेमरहवा ऊर्फ जमुहनिया निवासी रमा मिश्रा की सुपुत्री आकांक्षा मिश्रा ने पीसीएस जे में 14 वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया।आकांक्षा मिश्रा की पूरी शिक्षा आनंदनगर से हुई है।यह सेठ जयपुरिया इण्टर कालेज के प्रवक्ता रहे  केडी मिश्र की प्रपौत्री है।यह पांच बहनो में सबसे छोटी बहन है।लोगो का मानना है कि सरस्वती इस परिवार में स्वयं वास करती है।आकाक्षा इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता रमा मिश्रा व अपने बाबा केडी मिश्र सहित गुरुजनों को देती है।इस दौरान फरेन्दा चेयरमैन राजेश जायसवाल एडोवोकेट अरविन्द मिश्र,भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक,सुधेश मोहन श्रीवास्तव, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक्सपायरी डेट से दो दिन पूर्व बांटे गए बाल पोषाहार, मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत

बृजमनगंज श्रीनरायन गुप्ता  बृजमनगंज विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का बुरा हाल है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल व कुपोषण से बचाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की नियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा बाल पोषाहार का वितरण अपने- अपने क्षेत्रों में किया जाता है।बावजूद इसके पोषाहार वितरण में इनके द्वारा बरती जा रही लापारवाही नौनिहालों पर भारी पड़ रही है।इसका नमूना कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत बेलौही में देखने को मिला। जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नौनिहालों में पोषाहार एक्सपायरी डेट के दो दिन पूर्व का बांटा जा रहा था। ग्रामीणों संग  इसकी शिकायत मनीष मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।गांव के ही बृजेश,प्रमोद,मुकेश,विनोद व श्रीकृष्ण आदि का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही नौनिहालों के हितों पर भारी पड़ रही है। सरकार का स्वस्थ्य बच्चें, स्वस्थ्य समाज के सपने पर पानी फिरता नजर आ रहा है।इस संबन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी सीडीपीओ किरन  जायसवाल का कहना है पोषाहार वितरण में लापरवाही...

लक्ष्मीपुर में पटेल अध्यक्ष, मंगल प्रसाद मंत्री, दुर्गेश संगठन मंत्री निर्वाचित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक इकाई लक्ष्मीपुर का चुनाव जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह व चुनाव समिति के देख-रेख काफी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ।जहां कुल 104 मत पडे। जिसमे आमसहमति न बनने से कुछ पदों पर पर्चा दाखिल कर मतदान कराया गया।चुनाव में अध्यक्ष पद दो लोग आमने-सामने रहे। जिसमे दिनेश पटेल 58 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्येन्द्र कुमार गौड़ को 12 मतो से पराजित किया, इन्हें कुल 46 मत प्राप्त किया। महामंत्री पद मंगल प्रसाद व ओमप्रकाश को 51-51मत मिला। जिसे सिक्का उछालकर मंगल प्रसाद को निर्वाचित किया गया।संगठन मंत्री पर दुर्गेश गौड़ को 54 मत विनोद को 50 मत मिले। दुर्गेश गौड़ 4 मतों से विजई रहे। कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार व सम्प्रेक्षक पद पर राजकरन निर्विरोध निर्वाचित हुए।

ग्रामीणों की सहायता से वन विभाग ने मगरमच्छ को पकड़कर जंगल में छोड़ा

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी के पश्चिम एक व्यक्ति के निजी तालाब में ग्रामीणों को एक मगरमच्छ दिखाई दिया।जिससे ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को दिया।सूचना पाकर वन विभाग मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को कब्जे में लिया। बुधवार को ग्रामीण टहलते हुए गांव के ताप की तरफ पहुंचे उसी दौरा न मगरमच्छ तालाब के किनारे आराम कर रहा था।इतने में ग्रामीणों की नजर  जब मगरमच्छ की तरफ पड़ा तो पैरो तले जमीन खिसक गया।यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तह फैल गया।सूचना पर वन विबाग के वन दारोगा प्रेमलाल यादव अपने टीम के साथ तालाब पहुंचे जहा ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा जा सका।प्रेमलाल यादव ने बताया कि मगरमच्छ को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़कर दिया गया है।

डीएम की पहल लाई रंग प्रदेश मेंआयुष्मान कार्ड में महराजगंज तो जनपद में लक्ष्मीपुर प्रथम

लक्ष्मीपुर अंत्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 15 दिवसीय विशेष अभियान में प्रदेश में महराजगंज प्रथम पायदान पर है।तो वही जनपद में लक्ष्मीपुर के नाम सर्वाधिक कार्ड बनाने वाले ब्लाक का खिताब मिल गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा विपिन शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में महराजगंज को प्रदेश में पहला स्थान मिला तो वही लक्ष्मीपुर ब्लाक जनपद में सर्वाधिक 2840 कार्ड बनाने बाला ब्लाक बन गया है।जबकि पूरे प्रदेश में केवल महराजगंज में 39890 कार्ड बनाकर प्रदेश का नाम आयुष्मान कार्ड बनाने में उपलब्धि हासिल कर लिया।इस अभियान में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित मिश्र,आयुष्मान मित्र सुनील शुक्ला सहित सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

लक्ष्मीपुर में राज्यस्तरीय पुरस्कार में चयनित डॉ. प्रभुनाथ का किया गया सम्मान

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महराजगंज जनपद से राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक डॉ प्रभुनाथ गुप्त का लक्ष्मीपुर के शिक्षकों ने शुक्रवार को एक स्वागत समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया।  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने कहा कि मेहनत, लगन और धैर्य से शिक्षक अपने धर्म व कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन कर समाज को नई दिशा दे रहे हैं। डॉ.प्रभुनाथ को सम्मान मिलना शिक्षक समाज के लिए अत्यंत गौरव की बात है। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए डॉ.प्रभुनाथ ने कहा कि उनकी पहचान बच्चों से है।विद्यालय के बच्चे ही उनका मनोबल बढ़ाते हैं। उनका सुबह बच्चों से शुरू होता है और सायं से बच्चों से ही होता है। हमारी पहचान विद्यालय से ही है। सभी शिक्षक साथियों से सुझाव है कि शिक्षक विद्यालय के बच्चों से जितना समन्वय स्थापित करेंगे वह विद्यालय उतना ही विकसित होगा। राज्यस्तरीय पुरस्कार में चयनित डॉ गुप्ता का शिक्षकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर शिक्षक विचित्र नारायण त्रिपाठी, सुदामा ...

तालाब मे फिसलकर गिरने से युवक की मृत्यु शोक में डूबा गांव लक्ष्मीपुर

ग्राम पंचायत बरगदवा अयोध्या में निर्माणाधीन तावाब पर गांव का युवक अनमोल पाण्डेंय पुत्र गौरव पाण्डेंय  टहलने गया था।उसी दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी खोजबीन के बाद देर शाम ढूंढा जा सका जिसे अनन फानन में स्वजन लक्ष्मीपुर सीएचसी लाए।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पहुंची अडडा चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम की करवाई कर रही है। उधर स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुरे गांव में शोक व्याप्त है।

कैरियर सवारने को लेकर केन्द्रीय टीम ने किया मार्गनिर्देशन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  शनिवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ललाइन पैसिया मार्डन एकेडमी में शनिवार को को केन्द्रीय टीम ने बच्चो की कैरियर बनाने को लेकर टीम की सादिया ने अहम जानकारी दिया।बच्चो की रूचि व कैसे कैरियर बनाने सहित अनेक पहलुओं पर बच्चो का परिक्षण किया। बच्चो को संबोधित करते हुए सादिया ने कहा कि आज बच्चे हाई स्कूल में पहुचते ही उनको अपने कैरियर को लेकर अभिभावकों में काफी चिंता बनी जाती है। जबकि परिजनों को अपने पाल्यो के अभिरूचि व जिस क्षेत्र में रूझान है उस क्षेत्र के मूल्यांकन कर एक-दूसरे से स्थिति स्पष्ट कर सार्थक तैयारी व पहल से हमारे इरादों को नयी गति व दिशा मिलेंगी।इस दौरान डायरेक्टर अलंकृता मणि त्रिपाठी,वी के सिन्हा,अरूण पाण्डेंय,सुजीत चौधरी ,राम भवन शर्मा,अजय कौशिक,रागिनी मोदनवाल,स्नेहा चौधरी,देश दीपक पाण्डेय,

सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के साथ की हैवानियत की तस्वीरे आई सामने

अयोध्या से श्रीनरायन गुप्ता  पुलिस जानकारी के अनुसार भगवन राम की नगरी अयोध्या के सावन मेला में ड्यूटी करने आई महिला सिपाही  अयोध्या स्टेशन पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन मे खून से लथपथ मिली।महिला सिपाही के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने महिला सिपाही को पहले श्रीराम अस्पताल में भेजा गया है।जहां हालत गंभीर देख उसे दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।वहां भी स्थिति में सुधार न देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।रेलवे एसपी पूजा यादव के मुताबिक यह महिला सिपाही सुल्तानपुर में तैनात है,जिसकी स्पेशल मेला ड्यूटी अयोध्या में लगी है।इस दौरान वह ट्रेन से मनकापुर चली गई जहां से लौटते समय सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी ने उसे घायल अवस्था में पाया।एसपी रेलवे ने बताया कि महिला सिपाही को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है।वह अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है।वह मनकापुर कैसे पहुंची और उसके साथ क्या घटना घटी इसका पता उसकी स्थिति  सामान्य होने पर पता चलेगी।महिला सिपाही का बयान लेकर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।