लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता शुक्रवार को आई टी एम चेहरी, महराजगंज के प्रेक्षागृह में महराजगंज और जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की कार्यशाला में डॉ० प्रभुनाथ प्रसाद गुप्त को राज्य अध्यापक पुरस्कार- 2022 मिलने पर जिलाधिकारी महराजगंज, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र, पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में दोनों जनपदों के खण्ड शिक्षा अधिकारी, सभी ए आर पी, एस आर जी के साथ-साथ सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ से आए श्री माधव तिवारी, सुश्री बेअन्त कौर जी और किशन अग्रवाल मौजूद रहे।