लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिले में 48 दिव्यांगों को छत मुहैया कराई गई जिससे उनके खुशियों का ठिकाना नही रहा।सीएम आवास के निर्माण की स्वीकृति शासन से मिलते ही विभाग हरकत में आ गया।मंगलवार को निर्माण के लिए प्रथम किस्त की धनराशि भी जारी करने की कवायद भी शुरू हो गई। लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में विधायक प्नतिनिधि चंन्द्रप्रकास मिश्र व बीडीओ अमित मिश्र व ज्वाइंट बीडीओ विजय मिश्र ने 48 दिव्यांग आवास की स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को सौपा।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों के लिए आवास की स्वीकृति शासन से मिली है। धनराशि लाभार्थियों के खाते में भेजने की कार्रवाई चल रही है।पात्रों को आवास दिलाने के लिए प्रशासन ने पिछले साल सर्वे कराया था।जिसमें कुल लक्ष्य 66 आवास के सापेक्ष 48 स्वीकृत हुए कुल जांच में यह लोग पात्र पाए गए।जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगों के लिए आवास की स्वीकृति शासन से मिली है।इस दौरान दिव्यांग उमेश कुमार,सिद्धार्थ कुमार,मोहन,राजू यादव,सरोज,रामसरन,वाहिदअली सचिव अनुरोध कुमार,कौशलेन्द्र कुशवाहा,हेमंत,पृथ्वी यादव,शिवसागर पाण्डेंय सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment