कोल्हुई से विनोद कुमार द्विवेदी
शनिवार को सोन्धी चौराहे से नशीली दवाइयों को रखकर मिश्रौलिया की तरफ से आ रहे एक युवक को कोल्हुई पुलिस व एसएसबी ने सोन्धी से गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से 576 नशीली टेबलेट,बरामद कर विधिक कार्रवाई में पुलिस जुट गई।
कोल्हुई पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक बाइक से मिश्रौलिया के तरफ से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट लेकर लक्ष्मीपुर की तरफ जा रहा है।सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस व एसएसबी के सहायक कम्डेंट सुबीर घोष खैरा ने डेरा सोन्धी के पास डाल दिया।युवक जैसे ही सोन्धी के पास पहुंचा दोनो टीम ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया।युवक को थाने लाकर गहन पूछताछ शुरू किया युवक ने अपना नाम प्रमोद पुत्र रामदौन निवासी बरगदवा मधुवनी बताया।।जिसके पास से कुल 576 टेबलेट नशीला प्रतिबंधित दवा बरामद किया।थानाध्यक्ष कोल्हुई महेन्द्र यादव ने बताया कि युवक काफी दिनो से इस अवैध करोबार में लिप्त था।जिसे गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजिकृ किया गया है।
Comments
Post a Comment