श्रीनरायन गुप्ता
र
विवार राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी मोनू प्रजापति के द्वारा विवेक कुमार मिश्र को महराजगंज जिले का जिला प्रभारी नियुक्त गया।जिसको लेकर विवेक मिश्र जी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ उठी उनके समर्थकों द्वारा जिला प्रभारी जी को मिठाई खिला कर प्रसन्नता व्यक्त बधाई दिया।विवेक मिश्र ने कहा कि महराजगंज जनपद वासियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप लोग को किसी भी सहायता की आवश्यकता होगी पीछे नही रहूँग ।आप के सेवा में तत्तपर रहूँग ।
इस अवसर पर समस्त लोगो ने जिला प्रभारी जी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी , मोनू प्रजापति मंडल प्रभारी, विधायक प्रतनिधि नौतनवा मस्तु पांडे, जिला अध्यक्ष अर्जून यादव, गया प्रजापति, सुधीराम शर्मा, रामु पासवान, श्याममिलन वर्मा, अभिनव विश्वकर्मा आदि लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए
Comments
Post a Comment