जासं:लक्ष्मीपुर से श्रीनरायनगुप्ता
बीईओ सुदामा ने बताया कि 13 व 14 सितम्बर को परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय में निपुण एसेसमेंट की परीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विद्यालय वार पर्यवेक्षक नामित कर रोस्टर प्लान तैयार किया गया है तथा आवंटित विद्यालय के सम्बन्ध में पर्यवेक्षक को समय से ओएमआर सीट आदि दिया जाएगा।
आकस्मिक ड्यूटी के लिए पर्यवेक्षकों की प्रतीक्षा सूची पहले से तैयार की गई है। समस्त ए आर पी को परीक्षा सम्बन्धी कठिनाईयों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं।परीक्षा का आंकलन राज्य स्तर से विकसित सरल एप के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि एप विद्यालय के सभी अध्यापकों को डाउनलोड करा दिया जाय। सरल ऐप को डाउनलोड करने और प्रयोग करने में कोई दिक्कतें हो तब तत्काल विभाग को सूचना दिया जाए। उन्होंने सरल ऐप के प्रयोग की टेक्निकल जानकारी भी दिया।इस अवसर पर शिक्षक विचित्र नारायण त्रिपाठी, डॉ प्रभुनाथ गुप्त, धनप्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, जावेद खान, सुदामा प्रसाद चौहान उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment