लक्ष्मीपुर
अंत्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर 15 दिवसीय विशेष अभियान में प्रदेश में महराजगंज प्रथम पायदान पर है।तो वही जनपद में लक्ष्मीपुर के नाम सर्वाधिक कार्ड बनाने वाले ब्लाक का खिताब मिल गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा विपिन शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में महराजगंज को प्रदेश में पहला स्थान मिला तो वही लक्ष्मीपुर ब्लाक जनपद में सर्वाधिक 2840 कार्ड बनाने बाला ब्लाक बन गया है।जबकि पूरे प्रदेश में केवल महराजगंज में 39890 कार्ड बनाकर प्रदेश का नाम आयुष्मान कार्ड बनाने में उपलब्धि हासिल कर लिया।इस अभियान में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित मिश्र,आयुष्मान मित्र सुनील शुक्ला सहित सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
Comments
Post a Comment