लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दुही निवासी राजू पुत्र जोडे की मंगलवार को पेड़ की डाली में शव झूलता हुआ पाया गया।सूचना पर पहुंची कोल्हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
उक्त ग्राम तेन्हुई में मंगलवार को सुबह दस बजे गांव के पश्चिम एक बाग की तरफ एक लडकी की घास के लिए गई थी उसी दौरान उसकी नजर पेड़ के उपर पड़ी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गया।जब लड़की ने शोर करना शुरू किया तो धीरे धीरे भीड़ एकत्रित हो गई।जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोल्हुई पुलिस को दिया।सूचना पाकर पहुंचे कोल्हुई थानाध्यक्ष स्वतंत्र सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज सिंह ने स्थलीय जांच कर आवश्यक निर्देश दिया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोल्हुई स्वतंत्र सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है।लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या व आत्महत्या का पता चल सकेगा।
Comments
Post a Comment