लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
शनिवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ललाइन पैसिया मार्डन एकेडमी में शनिवार को को केन्द्रीय टीम ने बच्चो की कैरियर बनाने को लेकर टीम की सादिया ने अहम जानकारी दिया।बच्चो की रूचि व कैसे कैरियर बनाने सहित अनेक पहलुओं पर बच्चो का परिक्षण किया।
बच्चो को संबोधित करते हुए सादिया ने कहा कि आज बच्चे हाई स्कूल में पहुचते ही उनको अपने कैरियर को लेकर अभिभावकों में काफी चिंता बनी जाती है। जबकि परिजनों को अपने पाल्यो के अभिरूचि व जिस क्षेत्र में रूझान है उस क्षेत्र के मूल्यांकन कर एक-दूसरे से स्थिति स्पष्ट कर सार्थक तैयारी व पहल से हमारे इरादों को नयी गति व दिशा मिलेंगी।इस दौरान डायरेक्टर अलंकृता मणि त्रिपाठी,वी के सिन्हा,अरूण पाण्डेंय,सुजीत चौधरी ,राम भवन शर्मा,अजय कौशिक,रागिनी मोदनवाल,स्नेहा चौधरी,देश दीपक पाण्डेय,
Comments
Post a Comment