लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक इकाई लक्ष्मीपुर का चुनाव जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह व चुनाव समिति के देख-रेख काफी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुआ।जहां कुल 104 मत पडे। जिसमे आमसहमति न बनने से कुछ पदों पर पर्चा दाखिल कर मतदान कराया गया।चुनाव में अध्यक्ष पद दो लोग आमने-सामने रहे। जिसमे दिनेश पटेल 58 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सत्येन्द्र कुमार गौड़ को 12 मतो से पराजित किया, इन्हें कुल 46 मत प्राप्त किया। महामंत्री पद मंगल प्रसाद व ओमप्रकाश को 51-51मत मिला। जिसे सिक्का उछालकर मंगल प्रसाद को निर्वाचित किया गया।संगठन मंत्री पर दुर्गेश गौड़ को 54 मत विनोद को 50 मत मिले। दुर्गेश गौड़ 4 मतों से विजई रहे। कोषाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार व सम्प्रेक्षक पद पर राजकरन निर्विरोध निर्वाचित हुए।
Comments
Post a Comment