बृजमनगंज श्रीनरायन गुप्ता
बृजमनगंज विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का बुरा हाल है। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य देखभाल व कुपोषण से बचाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की नियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा बाल पोषाहार का वितरण अपने- अपने क्षेत्रों में किया जाता है।बावजूद इसके पोषाहार वितरण में इनके द्वारा बरती जा रही लापारवाही नौनिहालों पर भारी पड़ रही है।इसका नमूना कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत बेलौही में देखने को मिला। जहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नौनिहालों में पोषाहार एक्सपायरी डेट के दो दिन पूर्व का बांटा जा रहा था। ग्रामीणों संग इसकी शिकायत मनीष मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।गांव के ही बृजेश,प्रमोद,मुकेश,विनोद व श्रीकृष्ण आदि का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही नौनिहालों के हितों पर भारी पड़ रही है। सरकार का स्वस्थ्य बच्चें, स्वस्थ्य समाज के सपने पर पानी फिरता नजर आ रहा है।इस संबन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी सीडीपीओ किरन जायसवाल का कहना है पोषाहार वितरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यकर्ताओं की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment