लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ग्राम पंचायत गौहरपुर टोला कोमरी निवासिनी झिनकी पत्नी रामहित साहनी की रविवार को सर्प दंश से मृत्यु हो गई।सज्जनों के मुताबिक झिनकी पत्नी रामहित साहनी उम्र करीब 48 वर्ष शनिवार को शौच के लिए बाहर गई थी, वही ज़हरीले साँप ने काट लिया। महिला को लगा कि बिच्छू ने डंक मारा है।जिससे कुछ समझ नही पाई। रविवार को अचानक झिनकी की हालत बिगड़ने लगी।आनन फानन में स्वजनों द्वारा अस्पताल ले जा रहें थे,कि रास्ते मे महिला की मौत हो गई।थानाध्यक्ष पुरंन्दरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।जासं:लक्ष्मीपुर
Comments
Post a Comment