ब्लाक प्रवेश द्वार का केन्द्रीय मंत्री व विधायक ने किया लोकार्पण साथ ही ब्लाक में सात अन्नपुर्णा भवनों का हुआ शिलान्यास
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में केन्द्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने बुधवार ब्लाक स्मृति द्वार का लोकार्पण एवं सात अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास किया।
पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि स्व.दुर्गाशंकर पाण्डेय हमेशा पंचायत प्रतिनिधियों के दायित्वों व हक के लिए आजीवन संघर्ष किया। इनके स्मृति में लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय का मुख्य द्वार उनके स्मृति में लोकार्पण कर काफी हर्ष हो रहा है।क
वित्त राज मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की राह पर है। भाजपा के नेतृत्व में सम्पूर्ण राष्ट्र विकास के नये आयाम तय कर रहा है। महराजगंज मेरी माटी है। इसके विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर रहा हूं। महराजगंज जनपद को रेलमार्ग से जोड़ने की संस्तुति मिली है। जो यहां के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। ऐतिहासिक धरोहर गौतम बुद्ध की ननिहाल देवदह के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पर्यटकों के लिए सुगम भवन बनाये जा रहे हैं।
नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की लोककल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचे इसके लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है। नौतनवा विधानसभा के के सभी गांवों के विकास के लिए पूरी पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है।जिस क्रम में सोन्धी,विसुनपुर कुर्थिहा,सूरपार,पकरडीहा,बड़हरा विश्वम्भरपुर,बनरसिहा खुर्द,सोनवल में अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास न्यास किया।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है। प्रत्येक गांवों के लिए लिए क्षेत्र पंचायत संकल्पित है।इसी क्रम में पैसिया ललाइन में युनानी कालेज का शिलान्यास किया।इस दौरान पूर्व प्रमुख सतीश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिला पंचायत सदस्य रामसेवक, अनवर अली, भाजपा नेता अशोक जायसवाल, चंन्द्रप्रकाश मिश्र,चंद्रसेन सिंह,रमा शंकर जायसवाल,आशुतोष शुक्ल, दुर्गाशंकर शुक्ल, रामसहाय पाण्डेय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment