लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
ग्राम पंचायत एकमा के सभी मंजरों, टोला होते हुए कस्बा में पदयात्रा निकालते हुए तिरंगा ध्वज लिये वीर शहीदों को नमन कर देश भक्ति गीतों से सराबोर होकर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर ग्राम प्रधान तजेन्द्र पाल उर्फ गोल्डी सिंह के अगुवाई में लक्ष्मीपुर कस्बा, एकमा, राजी टोला, अस्पताल चौराहा,बटईडीहा आदि टोला भ्रमण कर जुलूस के रूप मेरा माटी मेरा संदेश दिया गया। इस दौरान अवधेश पाण्डेय सचिव प्रमोद यादव, रोजगार सेवक इन्द्रप्रताप, सूरज अग्रहरि, सरफुल्लाह खां, असलम, संदीप सहित सदस्य ,आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्री सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment