Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

बदहाली की बया खुद सी कर रहा पैसिया ललाइन का सामुदायिक शौचालय जिम्मेदार मौन

 लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत ललाइन पैसिया में सामुदायिक शौचालय का पड़ताल किया तो वहा की हालत देख पैरो तले जमीन खिसक गया।शौचालय में ताला लगा था।वही कमरे से सेफ्टी टैंक में लगे सभी पाईप टूटे थे।ग्रामीणों ने बताया कि यहा का शौचालय कभी नही खुलता है।वही ग्राम प्रधान बलिराज यादव ने बताया कि दो माह पहले मोटर चोरी व शौचालय का पाईप टूटने के कारण बंद है।जल्द ही शौचालय शुरु करा दिया जाएगा।

मिशन शक्ति के तहत बच्चों ने प्रभात फेरी, किया जागरूक सरदार पटेल इण्टर कालेज सोन्धी में बच्चियों ने चलाया अभियान

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस  रविवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें सरदार पटेल इंटर कॉलेज सोंधी लक्ष्मीपुर के प्रबंधक डा.ओमप्रकाश चौधरी व प्रधानाचार्य आर पी चौथरी ने प्रभात फेरी को हरी झंडी देकर डिपो, लक्ष्मीपुर बाजार में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं की विद्यालय में उपस्थित अभियान, बाल अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा अभियान,बालिका शिक्षा के महत्व एवं एसआईआरडी के माध्यम से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण के बारे में बताया गया। तो वही कॉलेज में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महिलाओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने विद्यालय में छात्रों व छात्राओं को शपथ भी दिलाया गया। स्कली बच्चों स्लोगन लिखी तख्तियां व नारों से गुंजायमान करते हुए स्थानीय अभिभावकों व नागरिकों को जागरूक किया।इस दौरान अमरेश कुमार श्रीवास्तव,सुरेन्द्र यादव,कृष्ण कुमार,भागीरथी यादव,इस्तफा हुसैन समेत विद्यालय के शिक्षक,कर्मचारी व शिक्षणेत...

सचिवों के सभी कक्षों में लगे रहते है ताले घूमकर वापस जाते है जरूरतमंद

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक में यदि सचिवों की बात करे तो आए दिन इनके कमरों में ताला लगा रहता है।सोमवार को भी गुड्डू पासवान,अश्वनी पटेल,कौशलेन्द्र कुशवाहा,हेमंत कुमार,पृथ्वी यादव,मुकेश कुमार यादव,शिवसागर पाण्डेंय,रामनाथ,अनुरोध ,प्रमोद सोनी,हेमंत कुमार बरूण के कमरों में ताला लगा था जब इनके अनुपस्थित रहने का कारण पूछा गया तो क्षेत्र में काम का हवाला देकर पल्ला झाड़ लेते है।वही अस्थाई कर्मचारियों में विमल चंद त्रिपाठी,सुरेन्द्र मिश्र,राज कूवर,जितेन्द्र कुमार,अजय कुमार,रामनिवास जायसवाल,अशोक चौधरी नही मिले।इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्र ने बताया मामला गंभीर है।अनुपस्थित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

मिशन शक्ती के तहत छात्राए बन रही आत्मनिर्भर डा संजय शुक्ला -ललाइन पैसिया राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय में हुआ मिशन शक्ती जागरूकता कार्यक्रम

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय पैसिया ललाइन के प्राचार्य संजय शुक्ला ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रकाश डालते हुवे कि अब बच्चियों को किसी से डरने की जरूरत नही है किसी भी विषम परिस्थितियों में सरकार द्वारा चलाए गए हेल्पलाइन नम्बरो पर तुरंत काल कर मदद ले सकती है। सबइंस्पेक्टर विनीत कुमार यादव ने छात्राओं को जागरूक करते हुवे कहा कि बच्चियों को विद्यालय व रास्ते व गांव में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह बेझिझक टोलफ्री नम्बर 1090 व 1076 व डायल 100 पर काल कर मदद ले सकती है। महिलाओं के लिए हर थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहाँ महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के तहत कार्रवाई की जाती है।  इस दौरान डॉ देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विवेक चौबे, महिला पुलिस नाजिया खातून, प्रेम नरायन पण्डेय, सरस्वती,  वंदना, जैनब, दीपशिखा, निकहत, प्रियम्बदा सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।

बेखौफ़ चल रहा सागौन के पड़ों की कटाई विभाग मौन लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में विना परमिट के हरे वृक्षों की कटान जारी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में ग्राम पंचायत बसंतपुर व जंगल गुलरिहा में हरे वृक्षों की कटाई बेखौफ़ जारी है।वही विभाग जान कर भी अनजान बनने की बात करती है। सोमवार को बसंतपुर में ग्राम प्रधान शीला समेत दर्जनों ग्रामीण उस समय उग्र हो गए।जब ग्राम पंचायत का पेंड़ कुछ लोग कटा रहे थे।विरोध हुआ तो मामले की गंभीरता से लेते हुए वन दारोगा प्रेमलाल यादव कटर मशीन कुल्हाड़ी सहित दो लोगो हिरासत में ले लिया।कुछ ही देर बाद एक कर्मी को छोड़कर दिया।उचित कार्यवाई न होते देख प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज को अवगत कराया।ग्राम प्रधान शीला  समेत दर्जनों ग्रामीण का कहना था कि यह सभी दर्जनों पेड़ ग्राम पंचायत की धरोहर थी।वही दूसरा पक्ष राकेश द्वारा परमिट का हवाला देकर नौ पेड़ कटवा लिया।जब ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत पर प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज ने वन सुरक्षा टीम मौके पर पहुंचकर जांच किया।कराकर कार्यवाई का भरोसा दिलाया है।इसी क्रम में ग्राम जंगल गुलरिहा में सागौन के पेड़ काट लिए गए है।इस प्रकरण में वन विभाग  के जिम्मेदार रेंजर के के गुप्ता से संपर्क किया गया तो ...

लक्ष्मीपुर ब्लाक के दर्जनों गांवों में गदगी का अंबार,डेंगू फैलने की आशंका

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के दर्जनों  ग्राम पंचायतों में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।वही सफाई के नाम पर गांवो में लाखों रूपये खर्च होता है।जहा सफाई कर्मी के गांव में नही आने के कारण पंचायत हथियागढ़,एकमा,पैसिया ललाइन,जंगल गुलरिहा,मोगलहा,बेलवा,महुअवा अडडा,महेशपुर मेहदिया, बहोर पुर,सेमरहवा,रूद्रपुर शिवनाथ हित दर्जनों गांवों में नाली में कीड़े व जगह जगह कचरों का अम्बार लगा हुआ है।जिसके कारण ग्रमीणों को डेंगू, इंसेफ्लाइटिस सहित गंभीर बीमारियां गांवो में फैलने की आशंका बनी हुई है।ऐसे में ग्रामीण  दहशत है।इस संदर्भ में लक्ष्मीपुर एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जल्द ही सफाई कराया जाएगा।

चालक को बंधक बना अपराध को अंजाम देने के लिए बेखौफ पूरे जिले में घूमते रहे अपराधी

श्री नरायन गुप्ता  मंगलवार को गाड़ी मालिक को बंधक बनाकर पूरे महाराजगंज जनपद में चार अपराधी बेखौफ घूमते रहे । फरेंदा थाना क्षेत्र की कमहरिया ग्राम सभा के पास हाईवे पर निर्माणधीन पुलिया से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त। मौके से हाथ पैर और मुंह बांधे हुए वाहन मालिक को  छोड़कर हुए फरार। वाहन मालिक ने बताया कि अपराधियों ने मेरा हाथ पैर और मुंह बांध दिया और एक व्यक्ति मेरे गले पर चाकू रख दिया  वहीं दूसरे ने मेरे कनपटी पर कट्टा सटा दिया और मेरा सोने का चेन अंगूठी और नगद 3500 रुपए छीन लिया  बदमाश मुझे ठिकाने लगाने के लिए मुफीद जगह की तलाश में पूरे जनपद में भ्रमण करते रहे। मिली जानकारी के अनुसार उद्देश्य गुप्ता पुत्र सुरेंद्र कुमार गुप्ता निवासी बेतिया हाता गोरखपुर अपनी 7 महीने पुरानी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से चार लोगों को बैठक निचलौल के लिए निकले थे कि रास्ते में उन चारों ने उन्हें बंधक बना लिया।मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस मामले में को संज्ञान में ले लिया । इस संबंध में फरेंदा थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि मामला हमारे क्षेत्र का नहीं है।

खड़ी टैंकर में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन चौराहे से लगभग आधा किलोमीटर दक्षिण गोरखपुर सोनोली हाइवे पर सोमवार को सुबह में सड़क हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची चौकी पुलिस ने दोनों को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। गोरखपुर सोनोली हाइवे पर सोमवार को सुबह नोतनवा से गोरखपुर की तरफ जा रहा भारत पेट्रोलियम का टैंकर हाइवे के बगल में खड़ा कर ड्राइवर ज्यो ही पीछे की तरफ आकर टायरों को देख रहा था उसी समय पीछे से केला लड़ा तेजरफ्तार पिकप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे टैंकर का ड्राइवर प्रदीप पुत्र रामभवन ( 40 ) बुरी तरह घायल हो गया वही पिकप में बैठा मजदूर चिंतामणि पुत्र वीर ( 60) निवासी नेपाल भी घायल हो गया। पिकप चालक मौका देख फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया जहाँ घायलों की स्थिति नाजुक देख डॉक्टर अंशु सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुचे लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज शोभानाथ यादव ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।

बच्चो ने स्वच्छता अभियान के तहत स्टेशन परिसर सहित कस्बों में किया सफाई

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  सोमवार को मार्डन एकेडमी के बच्चो ने बड़े सी धूमधाम से बापू व शास्त्री जयंती मनाया।इस दौरान लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन परिसर सहित अनेक चौराहों पर स्वच्छता अभियान के तहत झाडू चलाकर सफाई किया।वही बच्चो ने अस्पतालों में फल वितरण,पौधरोपण, महात्मा गाँधी के चरखा को चलाकर खादी पर लोगो को संदेश दिया। सोमवार को मार्डन एकेडमी ललाइन पैसिया की डायरेक्टर अलंकृता मणि त्रिपाठी ने कहा कि महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर इनके बताए गए मार्ग का अनुसरण कर सफलता पाई जा सकती है। दोनों महापुरुषों ने अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया। गांधी व शास्त्री आज भी प्रासंगिक हैं। इन्होंने देश में अनेक आंदोलन चलाया था। इनके त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है।विद्यालय के बच्चो ने गांन्धी व शास्त्री जयंती पर सुबह से ही अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चो ने बापू के चरखा को चलाकर स्वच्छता अभियान का शुरुआत किया।जहा सर्व प्रथम बच्चो ने बापू का मंचन कर सीएचसी में मरीजो को फल वितरण किया।तत्पश्चात स्टेशन परिसर सहित अनेक चौराहों पर सफाई किया।...

स्वतंत्रता संग्राम : महराजगंज" पुस्तक का महोत्सव में हुआ विमोचनसंस्कृति विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में डा अरूण त्रिपाठी द्वारा लिखी गई पुस्तक

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  आजादी के अमृत महोत्सव पर डा अरुण त्रिपाठी द्वारा लिखी गई पुस्तक महराजगंज स्वतंत्रता संग्राम आजादी की गाथा का लोकार्पण किया गया।महराजगंज महोत्सव कार्यक्रम में उड़ीसा के महंत योगी स्वामी शिवनाथ द्वारा पुस्तक का विमोचन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि दशको तक देश की आजादी के लिए संघर्ष किया।नई पीढी को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेना चाहिए।  उत्तर प्रदेश सरकार  व दिल्ली के संयुक्त प्रकाशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा यह पुस्तक आजादी के आंदोलन में महराजगंज के योगदान को रेखांकित करती है। डॉ त्रिपाठी ने सम्यक् अध्ययन एवं शोध के उपरांत इस पुस्तक को लेखनीबद्ध किया है। पुस्तक में उल्लेख है कि 1857 ईस्वी में स्वाधीनता संग्राम में महाराजगंज जनपद के अंतर्गत आने वाले निचलौल के राजा राहुल सेन ने कंपनी शासन को काट फेंकने के लिए जीवन के अंत तक संघर्ष किया था यहां तक कि उन्हें अपनी रियासत भी गंवानी पड़ी। इस जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों में प्रो शिव्वनलाल सक्सेना जो की गोरखपुर सडयन्त्र काण्ड के मुख्य एवं प्रथम आरोपी थे तथा सुधा बिन्दु त्रिपाठी जो की गुमनाम ...

शर्मनाक झाडू लगाती रही प्रमुख,पीछे हँसते रहे कर्मचारी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में सोमवार को एक शर्मनाक नजारा देखने को मिला दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शात्री जयंती के शुभ अवसर पर  प्रधानमंत्री के अपील पर पूरा देश एक घन्टा के लिए श्रमदान के तहत सफाई अभियान में मशगूल था और लक्ष्मीपुर ब्लाक की ब्लाक प्रमुख अंजलि पाण्डेय ब्लाक परिसर में झाड़ू लेकर एक सफाईकर्मी के साथ ब्लाक परिसर को साफ कर रही थी तो उस दौरान शर्मनाक दृश्य देखने को मिला झाड़ू लगा रही प्रमुख के पीछे उसी ब्लाक कर्मचारी हँसते नजर आए। यह नजारा देख आमजन हतप्रभ रह गया कि प्रधानमंत्री के आह्वान को क्या ब्लाक कर्मचारी नही मानते। इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस तरह का मामला अत्यंत ही गम्भीर है जांचकर कार्रवाई की जाएगी।