लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत ललाइन पैसिया में सामुदायिक शौचालय का पड़ताल किया तो वहा की हालत देख पैरो तले जमीन खिसक गया।शौचालय में ताला लगा था।वही कमरे से सेफ्टी टैंक में लगे सभी पाईप टूटे थे।ग्रामीणों ने बताया कि यहा का शौचालय कभी नही खुलता है।वही ग्राम प्रधान बलिराज यादव ने बताया कि दो माह पहले मोटर चोरी व शौचालय का पाईप टूटने के कारण बंद है।जल्द ही शौचालय शुरु करा दिया जाएगा।