लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
सोमवार को मार्डन एकेडमी के बच्चो ने बड़े सी धूमधाम से बापू व शास्त्री जयंती मनाया।इस दौरान लक्ष्मीपुर रेलवे स्टेशन परिसर सहित अनेक चौराहों पर स्वच्छता अभियान के तहत झाडू चलाकर सफाई किया।वही बच्चो ने अस्पतालों में फल वितरण,पौधरोपण, महात्मा गाँधी के चरखा को चलाकर खादी पर लोगो को संदेश दिया।
सोमवार को मार्डन एकेडमी ललाइन पैसिया की डायरेक्टर अलंकृता मणि त्रिपाठी ने कहा कि महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर इनके बताए गए मार्ग का अनुसरण कर सफलता पाई जा सकती है। दोनों महापुरुषों ने अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया। गांधी व शास्त्री आज भी प्रासंगिक हैं। इन्होंने देश में अनेक आंदोलन चलाया था। इनके त्याग को भुलाया नहीं जा सकता है।विद्यालय के बच्चो ने गांन्धी व शास्त्री जयंती पर सुबह से ही अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चो ने बापू के चरखा को चलाकर स्वच्छता अभियान का शुरुआत किया।जहा सर्व प्रथम बच्चो ने बापू का मंचन कर सीएचसी में मरीजो को फल वितरण किया।तत्पश्चात स्टेशन परिसर सहित अनेक चौराहों पर सफाई किया।बच्चो ने अपने विद्यालय में पौधरोपण किया।
Comments
Post a Comment