बेखौफ़ चल रहा सागौन के पड़ों की कटाई विभाग मौन लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में विना परमिट के हरे वृक्षों की कटान जारी
लक्ष्मीपुर वन क्षेत्र में ग्राम पंचायत बसंतपुर व जंगल गुलरिहा में हरे वृक्षों की कटाई बेखौफ़ जारी है।वही विभाग जान कर भी अनजान बनने की बात करती है।
सोमवार को बसंतपुर में ग्राम प्रधान शीला समेत दर्जनों ग्रामीण उस समय उग्र हो गए।जब ग्राम पंचायत का पेंड़ कुछ लोग कटा रहे थे।विरोध हुआ तो मामले की गंभीरता से लेते हुए वन दारोगा प्रेमलाल यादव कटर मशीन कुल्हाड़ी सहित दो लोगो हिरासत में ले लिया।कुछ ही देर बाद एक कर्मी को छोड़कर दिया।उचित कार्यवाई न होते देख प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज को अवगत कराया।ग्राम प्रधान शीला समेत दर्जनों ग्रामीण का कहना था कि यह सभी दर्जनों पेड़ ग्राम पंचायत की धरोहर थी।वही दूसरा पक्ष राकेश द्वारा परमिट का हवाला देकर नौ पेड़ कटवा लिया।जब ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत पर प्रभागीय वनाधिकारी महराजगंज ने वन सुरक्षा टीम मौके पर पहुंचकर जांच किया।कराकर कार्यवाई का भरोसा दिलाया है।इसी क्रम में ग्राम जंगल गुलरिहा में सागौन के पेड़ काट लिए गए है।इस प्रकरण में वन विभाग के जिम्मेदार रेंजर के के गुप्ता से संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि मै अस्पताल में इलाज करा रहा हू।दफ्तर बाबू ही बता पाएंगे लेकिन उनका फोन बंद था।
Comments
Post a Comment