मिशन शक्ती के तहत छात्राए बन रही आत्मनिर्भर डा संजय शुक्ला -ललाइन पैसिया राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय में हुआ मिशन शक्ती जागरूकता कार्यक्रम
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय पैसिया ललाइन के प्राचार्य संजय शुक्ला ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रकाश डालते हुवे कि अब बच्चियों को किसी से डरने की जरूरत नही है किसी भी विषम परिस्थितियों में सरकार द्वारा चलाए गए हेल्पलाइन नम्बरो पर तुरंत काल कर मदद ले सकती है। सबइंस्पेक्टर विनीत कुमार यादव ने छात्राओं को जागरूक करते हुवे कहा कि बच्चियों को विद्यालय व रास्ते व गांव में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह बेझिझक टोलफ्री नम्बर 1090 व 1076 व डायल 100 पर काल कर मदद ले सकती है। महिलाओं के लिए हर थाने पर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहाँ महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के तहत कार्रवाई की जाती है। इस दौरान डॉ देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विवेक चौबे, महिला पुलिस नाजिया खातून, प्रेम नरायन पण्डेय, सरस्वती, वंदना, जैनब, दीपशिखा, निकहत, प्रियम्बदा सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।
Comments
Post a Comment