खड़ी टैंकर में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने मारी टक्कर, चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के पैसिया ललाइन चौराहे से लगभग आधा किलोमीटर दक्षिण गोरखपुर सोनोली हाइवे पर सोमवार को सुबह में सड़क हादसे में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची चौकी पुलिस ने दोनों को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया।
गोरखपुर सोनोली हाइवे पर सोमवार को सुबह नोतनवा से गोरखपुर की तरफ जा रहा भारत पेट्रोलियम का टैंकर हाइवे के बगल में खड़ा कर ड्राइवर ज्यो ही पीछे की तरफ आकर टायरों को देख रहा था उसी समय पीछे से केला लड़ा तेजरफ्तार पिकप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे टैंकर का ड्राइवर प्रदीप पुत्र रामभवन ( 40 ) बुरी तरह घायल हो गया वही पिकप में बैठा मजदूर चिंतामणि पुत्र वीर ( 60) निवासी नेपाल भी घायल हो गया। पिकप चालक मौका देख फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया जहाँ घायलों की स्थिति नाजुक देख डॉक्टर अंशु सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुचे लक्ष्मीपुर चौकी इंचार्ज शोभानाथ यादव ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
Comments
Post a Comment