लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।वही सफाई के नाम पर गांवो में लाखों रूपये खर्च होता है।जहा सफाई कर्मी के गांव में नही आने के कारण पंचायत हथियागढ़,एकमा,पैसिया ललाइन,जंगल गुलरिहा,मोगलहा,बेलवा,महुअवा अडडा,महेशपुर मेहदिया, बहोर पुर,सेमरहवा,रूद्रपुर शिवनाथ हित दर्जनों गांवों में
नाली में कीड़े व जगह जगह कचरों का अम्बार लगा हुआ है।जिसके कारण ग्रमीणों को डेंगू, इंसेफ्लाइटिस सहित गंभीर बीमारियां गांवो में फैलने की आशंका बनी हुई है।ऐसे में ग्रामीण दहशत है।इस संदर्भ में लक्ष्मीपुर एडीओ पंचायत प्रमोद यादव ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जल्द ही सफाई कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment