Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

गरीबो के लिए काम कर रही डबल इंजन की सरकार ब्लाक सभागार प्रशिक्षण के दौरान बोले बजरंग बहादुर सिंह

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में भाजपा ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का अयोजन किया।प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने भाजपा सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है।वही सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का इलाज गरीबो को प्रदेश सरकार द्वारा मिल रहा है।पहले गैस के कनेक्शन केवल उन लोगो को मिलते थे जिनकी पहुँच सांसद एवं मंत्री तक थी। केंद्र सरकार ने सभी गरीब लोगो को गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराया। मोदी जी की सरकार बनने के बाद सभी अनुसूचित, पिछड़े गरीबो को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर ग्राम-ग्राम एवं घर-घर तक पहुँचाए गए है। स्वछता योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गरीबो के लिए शोचालय निर्माण का कराया।पहले की कांग्रेस सरकारों में केंद्र द्वारा एक रुपया जो भेजा जाता था उसका केवल 15 पैसा ही लाभार्थी को मिलता था।लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना के तहत लाभार्थियो को सीधे खाते में पैसा पहुंचाकर बीच के दलालों के कमीशन को...

जंगल में खून से सना युवती का मिला शव हत्या व दुष्कर्म की आशंका,मृतका की नहीं हो पायी है पहचान

लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ी के खेसरहवा ताल पास जंगल में एक युवती की शव  झाड़ियों के पास पड़ी हुई थी।  ग्रामीणों  ने मंगलवार को सुबह शौच करने गये तो शव को देखकर शोर मचाने लगी। ग्रामीणों के सूचना पहुंची पुलिस, मौके पर सीओ फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतका की उम्र लगभग 23 वर्ष  है। अगल-बगल युवती की पहचान  कराया पर शिनाख्त नहीं हो पायी है। लड़की कहां  की है। यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। आखिर युवती का शव जंगल के कैसे पहुंचा यह अनबुझ पहेली बनी हुई है।पुरन्दरपुर पुलिस शव के कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गयी। हलाकि एडिसनल एसपी महराजगंज फरेन्दा अनुज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस संदर्भ में पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष हो पायेगा।

51वर-वधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधें लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लक्ष्मीपुर सें श्रीनरायन गुप्ता  मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में गुरुवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक व नौतनवां के 51 वर-वधू ने वैवाहिक बंधन में सात फेरों में बंध कर दाम्पत्य जीवन की कामना की गयी। सामुहिक विवाह 22 बौद्ध धर्म, 24 हिंदू व पांच इस्लाम धर्म रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ। मंचासीन खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की सरकार ने सामुहिक विवाह कराकर गरीब माता-पिता के कंधों के बोझ कम किया है। सरकार निरंतर ऐसे पुनीत कार्य कर रही है। गांवों के सर्वांगीण विकास कार्य करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा कि सामुहिक विवाह वास्तविक में पुनीत कार्य है। विवाह कराकर माता पिता के मदद मे खासा सहयोग है। इस दौरान मुख्य अतिथि ने शासन द्वारा भेंट व प्रमाण पत्र वितरित किया।विवाहोपरान्त मंचासीन नोडल अधिकारी दुर्गेश कुमार जिला कार्यक्रम  अधिकारी, विजय कुमार मिश्र संयुक्त खंड विकास...

ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन,बच्चो को किया सम्मानित

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  बीआरसी लक्ष्मीपुर परिसर में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। जिसमें 10 न्याय पंचायत के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजयी खिलाड़ियों को प्रमुख प्रतिनिधि सन्नी पाण्डेय व पवन मद्धेशिया ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया। खेल प्रतियोगिता में बेलवा, रजापुर, पकरडीहा, एकमा के बच्चों का दबदबा रहा।  कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में रजापुर, खो खो जूनियर बालिका रजापुर, डिस्कस थ्रो बालिका पुरन्दरपुर, कबड्डी बालक जूनियर में पकरडीहा, गोला क्षेपण बालक में समरधीरा आदित, 100 मई दौड़ बालिका नन्दनी पाण्डेय मल्हनी फुलवरिया, 200 मीटर दौड़ में बेलवा खुर्द अम्बिका, अंताक्षरी एकमा, एकांकी में बालक में एकमा, खो-खो जूनियर बालक एकमा, 100, 200 मीटर दौड़ बालक में समरधीरा के अमरेश, 400 मीटर में पुरन्दरपुर कृष्णा, 600 मीटर में अमरेश आदि खेलों में दबदबा कायम रहा। इस अवसर पर बीइओ सुदामा, गिरिजेश कुमार पांडेय, मोहम्मद जावेद, हरिशचंद चौधरी, विचित्र नारायण त्रिपाठी, धन प्रकाश त्रिपाठी, सुदामा प्रसाद चौहान, दिनेश यादव, मनोज दुबे, रामसेवक यादव,...

विशेष ग्राम चकबंदी में 45 में 30 मामलों का हुआ निस्तारण

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  चकबंदी आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली में गुरुवार को विशेष ग्राम चकबंदी अदालत आयोजित हुआ। जिसमें कुल 45 मामले आये। जिसमें 30 मामलों का निस्तारण हुआ। तयशुदा कार्यक्रम में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी जगदीप  यादव, चकबंदी अधिकारी मधुकांत झा , सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अनिल कुमार शर्मा, लेखपाल चकबंदी कर्मराज यादव, पूर्व प्रधान ताहिर अली, गणेश शंकर पाण्डेय, सरफुद्दीन, राजाराम सहित दर्जनों कास्तकार मौजूद रहे।

साहब!किसानो पर तो धड़ा धड़ मुकदमे दर्ज करा रहे इन जिम्मेदार पर कब होगा दर्ज

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  देश में सारे नियम कानून केवल गरीब व वेचारों किसानो के लिए बना है।जिसमें सबसे लाचार देश का अन्नदाता है।जिनके खून पसीने से उपजाई हुई फसल के उपज पूरी दुनिया का निवाला चलता है।लेकिन जब जब नियम कानून की बात आती है तो सर्व प्रथम लाठियां इन्ही पर गिराई जाती है।वही नेता अधिकारी अपनी जरूरत अपने सुविधा अनुसार पूरा कर लेते हि।यदि नेता विधायक मंत्री की बात करे तो अपने सुविधा के अनुसार वेतन भत्ता बढा लेगे।जब बात किसानो के सुविधा कि आती है तो सारे नियम कानून का पालन इन्ही लाचार किसानो से करवाया जाता है।आज देश आजादी के सात दशक से उपर चल रही है।विज्ञान कहा से कहा पहुंच गया।लोग चाँद पर पहुंच गए।लेकिन एक जनहित में पराली की समस्या पर कोई तरीका विज्ञान नही खोज सका इससे सर्वनाक देश के लिए और क्या हो सकता है।जिसका खामियाजा देश के अन्नदाता को जेल के साथ जुर्माना अदा कर चुकाना पड़ रहा है।वही महराजगंज जनपद में किसानो पर कड़ी कार्यवाई तो हुई लेकिन क्या इन जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी यह प्रशासन को तय करना है।अब देखना है कि खबर के बाद पुलिस व जिला प्रशासन लक्ष्मीपुर ब्लाक परिस...

ललाइन पैसिया में आमने-सामने बाइक भिंडी, दो युवकों की हुई मौत

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर -सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पैसिया ललाइन में इंडो नेपाल ढाबा के पास आमने-सामने से तेज गति से आ रही बाइक में भिड़ंत हो गयी, जिसमें दोनो बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। दोनों चालक काफी चोटिल हो गये, जहां दोनों युवकों ने दम तोड दिया । सूचना पर चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर शोभानाथ यादव घटना स्थल पर पहुंच गये, तभी थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव पहुंच कर घायलों को एम्बुलेंस से लक्ष्मीपुर सीएचसी लाये जहां चिकित्सकों से मृत्यु घोषित कर दिया। बुधवार को रात 8.20 बजे फरेन्दा की तरफ से बाइक सवार विनोद सहानी (38) वर्ष पुत्र वासदेव सहानी निवासी पिपरा परसौनी थाना कोल्हुई एवं अनिल सहानी (32)वर्ष पुत्र सुरेश सहानी निवासी कोटकम्हरिया थाना पुरन्दरपुर पैसिया ललाइन से मोहनापुर होते हुए घर जा रहा था तभी आमने-सामने बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गये सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को लक्ष्मीपुर सीएचसी लाये, जहां चिकित्सक डा. जैनेन्द्र ने बताया कि दोनों युवकों की मौत पहले ही चुकी है।थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बत...

साहब¡ सारे नियम-कानून किसानों के लिए है, इस धुँए से नही फैलेगा प्रदूषण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  एक तरफ एक दिन पहले पराली को बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्र द्वारा बैठक कर प्रधान सहित सचिव व ब्लाकों के जिम्मेदारों को पराली न जलाने की हिदायत दिया था।वही दस घंटे बाद बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मीपुर परिसर में स्थित मनरेगा पार्क के साफ सफाई के दौरान कूड़ा करकट को इकट्ठा करके उसमें आग लगा दिया गया। जिससे उठता धुँआ पूरा ब्लॉक परिसर धुँआ धुँआ हो गया। साहब! क्या सारे नियम-कानून सिर्फ किसानों के लिए है। क्या इससे प्रदूषण नही फैल रहा। सिर्फ किसानों के खेतों में ही उठता धुँआ तहसील व पुलिस प्रशासन को दिख रहा है। लक्ष्मीपुर चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर उठता धुँआ जिम्मेदार अधिकारी नजरअंदाज कर रहे है। उसके एक दिन बाद ब्लॉक के जिम्मेदारों ने ब्लॉक परिसर में स्थित मनरेगा पार्क लगे धुँए ने पूरा परिसर को धुँआ धुँआ कर दिया।

अखबार के साथ पत्रकार को गाली देने का वन दारोगा का ऑडियो वायरल,पुलिस ने नही की कार्रवाई

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर वन विभाग के एक वन दरोगा प्रेमलाल यादव द्वारा वन विभाग से सम्बंधित राष्ट्रीय सहारा अखबार में खबर छपने से नाराज एक प्रतिष्ठित अखबार को गाली देने का आडियो वायरल हो रहा है।जिसमें वन दारोगा एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार को मा बहन की भद्दी भद्दी गाली देने का एक आडियो से पुलिस कार्यप्रणाली पर उस समय सवालो उठ खड़ा हुआ।वही लोगो का कहना कि जब मीडिया के लोगो के साथ वन कर्मी के अभद्रता पर कार्रवाई नही हुई।तो पुलिस के कार्यप्रणाली का अंदाजा लगया जा सकता है कि आम लोगो के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी।इस कार्यप्रणाली से क्षेत्र के लोग हतप्रद है।वही पीड़ित पत्रकार जब सीओ के पास पहुंचा तो सीओ फरेन्दा ने उनको जो कहा वह सुनकर पैरो तले जमीन खिसक गया।उन्होने कहा कि यह तो अखबार को गाली दिया है।आप क्यो परेसा न है।इस जवाब से पूरे मीडिया जगत को हैरान करने वाला है।इस संदर्भ में सीओ फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में कार्यवाई के लिए डीएफफो से अनुमति लेकर कार्यवाई किया जाएगा।

जंगल गुलरिहा में खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद आठ घायल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में शुक्रवार की शाम बकरी चराने को लेकर जमकर मार पीट हुआ जिसमे दोनो पक्षों से चार महिला बच्चो समेत दो पुरूष सहित आठ घायल हो गए। उक्त ग्राम जंगल गुलरिहा में मालती देवी अपने बकरी को लेकर चकमार्ग पर जा रही थी।जिसे लेकर दूसरा पक्ष राकेश मौर्या का कहना था कि बकरी मेरे खेत में फसल नुकसान कर रही थी।जिसे लेकर  शाम को बकरी लेकर आते समय बाद विवाद बढ गया।कुछ ही देर बाद मामला मार पीट में बदल गया।जहा एक पक्ष से राकेश,राधा,अन्तिमा,संध्या,आलोक तो वही दूसरे पक्ष से मालती,संजू,रामललित घायल हो गए।सूचना पाईल पहुंची कोल्हुई पुलिस से घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया।वही डा जैनेन्द्र ने बताया कि राकेश व राधा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में मै विधिक कार्रवाई चल रही है।

संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता बेलवा खुर्द में खेल का बीईओ सुदामा ने किया शुभारंभ

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को लक्ष्मीपुर के बेलवाखुर्द न्यायपंचाय में आयोजित की गई। जिसमे कबड्डी में बेलवा और खो खो में सोनवल के बच्चे बने विजेता बने।  खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा लक्ष्मीपुर ने बताया कि शासन के निर्देश पर लक्ष्मीपुर के सभी 10 न्याय पंचायतो में खेल प्रतियोगिता होगी। इसमे विजेता बच्चे ब्लाक स्तरीय खेल में प्रतिभाग करेंगे।  नोडल संकुल शिक्षक डॉ प्रभुनाथ प्रसाद की देखरेख में बेलवा खुर्द उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब 10 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों ने अपना अपना परचम लहराया। बालक संवर्ग जूनियर स्तर कबड्डी में बेलवा खुर्द, खोखो मे सोनवल विजेता रहे। बालिका- संवर्ग खोखो में जूनियर स्तर सोनवल, कबड्डी में बेलवा खुद विजेता रहे, इसी प्रकार प्राथमिक स्तर, सोनवल व बेलवा खुर्द विजेता रही दौड़ में रुद्रपुर शिवनाथ के बच्चो ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर राजकुमार, अश्वनी कुमार, सैयद हुसेन, दयानन्द, नन्दकिशोर, शिवराज, अरुन सिंह, बृजेश कुमार चौहान, श्रीमत...

संदिग्ध परिस्थिति में पीएनसी के इन्जीनियर की मृत्यु,हड़कंप

लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता  कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा में बनाए गए पीएनसी के कार्यालय में तैनात इन्जीनियर कृष्णकुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु होने का मामला प्रकाश में उस समय आया। जब कर्मचारियों द्वारा अचेत हालत में लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। डा अरूण गुप्ता ने बताया कि शनिवार की रात्रि नौ बजे पीएनसी के एच आर एडमिन आफिसर उत्कर्ष उपाध्याय ने द्वारा एकसड़वा में पीएनसी आफिस में तैनात इन्जीनियर कृष्णकुमार की बाथरूम गए थे जो उसमे गिर गए।गिरने की आवाज सुन कर्मचारी जब बाथरूम पहुंचे तो कृष्ण कुमार अचेत हालत में थे जिन्हे तत्काल सीएचसी लक्ष्मीपुर में लाया गया।जहा उनकी मृत्यु हो गई थी।कृष्कुमार हरियाणा के ग्राम व थाना बल्लभ गढ जनपद फरीदाबाद के रहने वाले थे जो दो दिन पहले स्थानांतरण होकर आए थे।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है।मृत्यु का कारण तभी पता चल सकेगा।

ग्राम परसौनी कला में अपात्रो को पीएम आवास देने का आरोप

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत परसौनी कला निवासी संतोष पाण्डेंय ने तथ्यों को छिपाकर अपात्रो को आवास देने का आरोप नौतनवा तहसील में शिकायत पत्र देकर लगाया है।जबकि ब्लाक में अपात्रो को आवास के मामलों में आधा दर्जन ग्राम प्रधानों का वित्तिय अधिकार पहले ही छिन चुका है।फिर भी जिम्मेदारो की मनमानी जारी है। शिकायतकर्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए पत्र में लिखा है कि उक्त ग्राम निवासी सुमित्रा को प्रधान व सचिव के मिलीभगत से तथ्य छिपाकर पीएम आवास में पात्र बनाया है।जिसका प्रथम किस्त खाते में आ गया है।जबकि सुमित्रा के पास पक्का मकान व तीन एकड़ खेती योग्य जमीन है।लेकिन मानक को दरकिनार कर पात्र करके आवास दे दिया गया।इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित मिश्र ने बताया कि जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।

क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति लक्ष्मीपुर में शुरू हुआ धान तोल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  गुरूवार को क्षेत्रीय साधन सहकारी समिति लक्ष्मीपुर में क्रय केन्द्र का स्थलीय पड़ताल किया गया।जहा क्रय केन्द्र खुला था।सचिव अशोक पाण्डेय व चकबदी  लेकपाल प्रशांत मणि त्रिपाठी मौजूद थे।जहां किसान साधना पाण्डेंय का चार क्विंटल तो द्धितीय पर शशी पाण्डेंय का पांच क्विंटल धान तौल हो रहा था।जहां झरना,नमी मापक यंत्र,पेयजल,काटा,बोरा मौजूद रहा।केन्द्र प्रभारी अशोक पाण्डेय ने बताया कि नेटवर्क के कारण समस्या आ रही है।वही किसानों का सत्यापन तहसील से समय नही हो पा रहा है।लक्ष्मीपुर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पकरडीहा में नौ क्विंटल धान की तौल हुई है।

ग्राम चकबंदी न्यायालय में आए 63 में 20 मामले निस्तारित

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन  चकबंदी आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौली मे चकबंदी कार्यालय पर चकबंदी अधिकारी द्वारा ग्राम न्यायालय आयोजित किया गया। चकबंदी अधिकारी मधुकान्त झा ने कुल 63 वादों की सुनवाई की गयी। जिसमे 20 वाद का निस्तारण किया गया। इस दौरान  चकबंदी लेखपाल कर्मराज यादव ग्राम प्रधान अनिल शर्मा, पूर्वप्रधान ताहिर अली सहित दर्जनों मौजूद रहे।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने किया 19 सड़कों का लोकार्पण 549,92 शिलान्यास 616,91 लाख

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  नोतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर के सभागार में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी 19 सड़कों का शिलान्यास, लोकार्पण किया गया। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास को प्राथमिकता में शामिल कर कार्य कर रही है। सभी पात्रों को भोजन, आवास और शौचालय के साथ ही शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करा रही है। हर तरफ अच्छी सड़कें उपलब्ध कराने के लिए नये-नये कार्य हो रहे हैं। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि अब तक हमारे विधानसभा क्षेत्र में जो संभव हो पाया है सिर्फ इस सरकार में। सड़कों का जाल बिछा है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने 11  सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास व 8 सड़कों का लोकार्पण किया है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता           ने किया व संचालन चन्द्रप्रकाश मिश्रा ने किया।ब्लाक प्रमुख नोतनवा राकेश मधेशिया,  जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह,अमन शुक्ला, राकेश पाण्डेय, सन्नी शुक्ला आदि मौजूद रहे।