लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
नोतनवा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर के सभागार में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी 19 सड़कों का शिलान्यास, लोकार्पण किया गया।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास को प्राथमिकता में शामिल कर कार्य कर रही है। सभी पात्रों को भोजन, आवास और शौचालय के साथ ही शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करा रही है। हर तरफ अच्छी सड़कें उपलब्ध कराने के लिए नये-नये कार्य हो रहे हैं।
विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि अब तक हमारे विधानसभा क्षेत्र में जो संभव हो पाया है सिर्फ इस सरकार में। सड़कों का जाल बिछा है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने 11 सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास व 8 सड़कों का लोकार्पण किया है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता ने किया व संचालन चन्द्रप्रकाश मिश्रा ने किया।ब्लाक प्रमुख नोतनवा राकेश मधेशिया, जिला पंचायत सदस्य रामसेवक जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह,अमन शुक्ला, राकेश पाण्डेय, सन्नी शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment