लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर वन विभाग के एक वन दरोगा प्रेमलाल यादव द्वारा वन विभाग से सम्बंधित राष्ट्रीय सहारा अखबार में खबर छपने से नाराज एक प्रतिष्ठित अखबार को गाली देने का आडियो वायरल हो रहा है।जिसमें वन दारोगा एक प्रतिष्ठित अखबार के पत्रकार को मा बहन की भद्दी भद्दी गाली देने का एक आडियो से पुलिस कार्यप्रणाली पर उस समय सवालो उठ खड़ा हुआ।वही लोगो का कहना कि जब मीडिया के लोगो के साथ वन कर्मी के अभद्रता पर कार्रवाई नही हुई।तो पुलिस के कार्यप्रणाली का अंदाजा लगया जा सकता है कि आम लोगो के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती होगी।इस कार्यप्रणाली से क्षेत्र के लोग हतप्रद है।वही पीड़ित पत्रकार जब सीओ के पास पहुंचा तो सीओ फरेन्दा ने उनको जो कहा वह सुनकर पैरो तले जमीन खिसक गया।उन्होने कहा कि यह तो अखबार को गाली दिया है।आप क्यो परेसा न है।इस जवाब से पूरे मीडिया जगत को हैरान करने वाला है।इस संदर्भ में सीओ फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में कार्यवाई के लिए डीएफफो से अनुमति लेकर कार्यवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment