लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
बीआरसी लक्ष्मीपुर परिसर में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। जिसमें 10 न्याय पंचायत के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजयी खिलाड़ियों को प्रमुख प्रतिनिधि सन्नी पाण्डेय व पवन मद्धेशिया ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया।
खेल प्रतियोगिता में बेलवा, रजापुर, पकरडीहा, एकमा के बच्चों का दबदबा रहा। कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग में रजापुर, खो खो जूनियर बालिका रजापुर, डिस्कस थ्रो बालिका पुरन्दरपुर, कबड्डी बालक जूनियर में पकरडीहा, गोला क्षेपण बालक में समरधीरा आदित, 100 मई दौड़ बालिका नन्दनी पाण्डेय मल्हनी फुलवरिया, 200 मीटर दौड़ में बेलवा खुर्द अम्बिका, अंताक्षरी एकमा, एकांकी में बालक में एकमा, खो-खो जूनियर बालक एकमा, 100, 200 मीटर दौड़ बालक में समरधीरा के अमरेश, 400 मीटर में पुरन्दरपुर कृष्णा, 600 मीटर में अमरेश आदि खेलों में दबदबा कायम रहा।
इस अवसर पर बीइओ सुदामा, गिरिजेश कुमार पांडेय, मोहम्मद जावेद, हरिशचंद चौधरी, विचित्र नारायण त्रिपाठी, धन प्रकाश त्रिपाठी, सुदामा प्रसाद चौहान, दिनेश यादव, मनोज दुबे, रामसेवक यादव, जितेंद्र गौड़, मिथिलेश कुमार, गरिमा सिंह, सुनील प्रजापति, जयदयाल, शिवराम, शिवचरण आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment