लक्ष्मीपुर से श्रीनारायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ी के खेसरहवा ताल पास जंगल में एक युवती की शव झाड़ियों के पास पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह शौच करने गये तो शव को देखकर शोर मचाने लगी। ग्रामीणों के सूचना पहुंची पुलिस, मौके पर सीओ फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतका की उम्र लगभग 23 वर्ष है। अगल-बगल युवती की पहचान कराया पर शिनाख्त नहीं हो पायी है। लड़की कहां की है। यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है। आखिर युवती का शव जंगल के कैसे पहुंचा यह अनबुझ पहेली बनी हुई है।पुरन्दरपुर पुलिस शव के कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गयी। हलाकि एडिसनल एसपी महराजगंज फरेन्दा अनुज कुमार सिंह व थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव घटना स्थल का निरीक्षण किया।इस संदर्भ में पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मृतका युवती की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष हो पायेगा।
Comments
Post a Comment