लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
एक तरफ एक दिन पहले पराली को बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्र द्वारा बैठक कर प्रधान सहित सचिव व ब्लाकों के जिम्मेदारों को पराली न जलाने की हिदायत दिया था।वही दस घंटे बाद बहुचर्चित ब्लॉक लक्ष्मीपुर परिसर में स्थित मनरेगा पार्क के साफ सफाई के दौरान कूड़ा करकट को इकट्ठा करके उसमें आग लगा दिया गया। जिससे उठता धुँआ पूरा ब्लॉक परिसर धुँआ धुँआ हो गया। साहब! क्या सारे नियम-कानून सिर्फ किसानों के लिए है। क्या इससे प्रदूषण नही फैल रहा। सिर्फ किसानों के खेतों में ही उठता धुँआ तहसील व पुलिस प्रशासन को दिख रहा है। लक्ष्मीपुर चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर उठता धुँआ जिम्मेदार अधिकारी नजरअंदाज कर रहे है। उसके एक दिन बाद ब्लॉक के जिम्मेदारों ने ब्लॉक परिसर में स्थित मनरेगा पार्क लगे धुँए ने पूरा परिसर को धुँआ धुँआ कर दिया।
Comments
Post a Comment