लक्ष्मीपुर श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र के एकसड़वा में बनाए गए पीएनसी के कार्यालय में तैनात इन्जीनियर कृष्णकुमार की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु होने का मामला प्रकाश में उस समय आया। जब कर्मचारियों द्वारा अचेत हालत में लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
डा अरूण गुप्ता ने बताया कि शनिवार की रात्रि नौ बजे पीएनसी के एच आर एडमिन आफिसर उत्कर्ष उपाध्याय ने द्वारा एकसड़वा में पीएनसी आफिस में तैनात इन्जीनियर कृष्णकुमार की बाथरूम गए थे जो उसमे गिर गए।गिरने की आवाज सुन कर्मचारी जब बाथरूम पहुंचे तो कृष्ण कुमार अचेत हालत में थे जिन्हे तत्काल सीएचसी लक्ष्मीपुर में लाया गया।जहा उनकी मृत्यु हो गई थी।कृष्कुमार हरियाणा के ग्राम व थाना बल्लभ गढ जनपद फरीदाबाद के रहने वाले थे जो दो दिन पहले स्थानांतरण होकर आए थे।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार ने बताया कि शव पीएम के लिए भेजा जा रहा है।मृत्यु का कारण तभी पता चल सकेगा।
Comments
Post a Comment