लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत परसौनी कला निवासी संतोष पाण्डेंय ने तथ्यों को छिपाकर अपात्रो को आवास देने का आरोप नौतनवा तहसील में शिकायत पत्र देकर लगाया है।जबकि ब्लाक में अपात्रो को आवास के मामलों में आधा दर्जन ग्राम प्रधानों का वित्तिय अधिकार पहले ही छिन चुका है।फिर भी जिम्मेदारो की मनमानी जारी है।
शिकायतकर्ता ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिए पत्र में लिखा है कि उक्त ग्राम निवासी सुमित्रा को प्रधान व सचिव के मिलीभगत से तथ्य छिपाकर पीएम आवास में पात्र बनाया है।जिसका प्रथम किस्त खाते में आ गया है।जबकि सुमित्रा के पास पक्का मकान व तीन एकड़ खेती योग्य जमीन है।लेकिन मानक को दरकिनार कर पात्र करके आवास दे दिया गया।इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित मिश्र ने बताया कि जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment