लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
संकुल स्तरीय बेसिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को लक्ष्मीपुर के बेलवाखुर्द न्यायपंचाय में आयोजित की गई। जिसमे कबड्डी में बेलवा और खो खो में सोनवल के बच्चे बने विजेता बने।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा लक्ष्मीपुर ने बताया कि शासन के निर्देश पर लक्ष्मीपुर के सभी 10 न्याय पंचायतो में खेल प्रतियोगिता होगी। इसमे विजेता बच्चे ब्लाक स्तरीय खेल में प्रतिभाग करेंगे।
नोडल संकुल शिक्षक डॉ प्रभुनाथ प्रसाद की देखरेख में बेलवा खुर्द उच्च प्राथमिक विद्यालय में करीब 10 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों ने अपना अपना परचम लहराया। बालक संवर्ग जूनियर स्तर कबड्डी में बेलवा खुर्द, खोखो मे सोनवल विजेता रहे। बालिका- संवर्ग खोखो में जूनियर स्तर सोनवल, कबड्डी में बेलवा खुद विजेता रहे, इसी प्रकार प्राथमिक स्तर, सोनवल व बेलवा खुर्द विजेता रही दौड़ में रुद्रपुर शिवनाथ के बच्चो ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर राजकुमार, अश्वनी कुमार, सैयद हुसेन, दयानन्द, नन्दकिशोर, शिवराज, अरुन सिंह, बृजेश कुमार चौहान, श्रीमती नीलिमा मिश्रा, हरीराम प्रसाद चन्द्रभूषण त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment