लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा में शुक्रवार की शाम बकरी चराने को लेकर जमकर मार पीट हुआ जिसमे दोनो पक्षों से चार महिला बच्चो समेत दो पुरूष सहित आठ घायल हो गए।
उक्त ग्राम जंगल गुलरिहा में मालती देवी अपने बकरी को लेकर चकमार्ग पर जा रही थी।जिसे लेकर दूसरा पक्ष राकेश मौर्या का कहना था कि बकरी मेरे खेत में फसल नुकसान कर रही थी।जिसे लेकर शाम को बकरी लेकर आते समय बाद विवाद बढ गया।कुछ ही देर बाद मामला मार पीट में बदल गया।जहा एक पक्ष से राकेश,राधा,अन्तिमा,संध्या,आलोक तो वही दूसरे पक्ष से मालती,संजू,रामललित घायल हो गए।सूचना पाईल पहुंची कोल्हुई पुलिस से घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया।वही डा जैनेन्द्र ने बताया कि राकेश व राधा की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में मै विधिक कार्रवाई चल रही है।
Comments
Post a Comment