लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में भाजपा ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए प्रशिक्षण वर्ग का अयोजन किया।प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने भाजपा सरकार गरीबों के लिए कार्य कर रही है।वही सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का इलाज गरीबो को प्रदेश सरकार द्वारा मिल रहा है।पहले गैस के कनेक्शन केवल उन लोगो को मिलते थे जिनकी पहुँच सांसद एवं मंत्री तक थी। केंद्र सरकार ने सभी गरीब लोगो को गैस के कनेक्शन उपलब्ध कराया। मोदी जी की सरकार बनने के बाद सभी अनुसूचित, पिछड़े गरीबो को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर ग्राम-ग्राम एवं घर-घर तक पहुँचाए गए है। स्वछता योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा गरीबो के लिए शोचालय निर्माण का कराया।पहले की कांग्रेस सरकारों में केंद्र द्वारा एक रुपया जो भेजा जाता था उसका केवल 15 पैसा ही लाभार्थी को मिलता था।लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन धन योजना के तहत लाभार्थियो को सीधे खाते में पैसा पहुंचाकर बीच के दलालों के कमीशन को ख़त्म करने का कार्य किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रप्रकाश मिश्रा ने की सत्र के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ,जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेंय,अरूण शुक्ला,नौतनवा प्रमुख राकेश मद्धेशिया संबोधित किया।इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment