लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
देश में सारे नियम कानून केवल गरीब व वेचारों किसानो के लिए बना है।जिसमें सबसे लाचार देश का अन्नदाता है।जिनके खून पसीने से उपजाई हुई फसल के उपज पूरी दुनिया का निवाला चलता है।लेकिन जब जब नियम कानून की बात आती है तो सर्व प्रथम लाठियां इन्ही पर गिराई जाती है।वही नेता अधिकारी अपनी जरूरत अपने सुविधा अनुसार पूरा कर लेते हि।यदि नेता विधायक मंत्री की बात करे तो अपने सुविधा के अनुसार वेतन भत्ता बढा लेगे।जब बात किसानो के सुविधा कि आती है तो सारे नियम कानून का पालन इन्ही लाचार किसानो से करवाया जाता है।आज देश आजादी के सात दशक से उपर चल रही है।विज्ञान कहा से कहा पहुंच गया।लोग चाँद पर पहुंच गए।लेकिन एक जनहित में पराली की समस्या पर कोई तरीका विज्ञान नही खोज सका इससे सर्वनाक देश के लिए और क्या हो सकता है।जिसका खामियाजा देश के अन्नदाता को जेल के साथ जुर्माना अदा कर चुकाना पड़ रहा है।वही महराजगंज जनपद में किसानो पर कड़ी कार्यवाई तो हुई लेकिन क्या इन जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी यह प्रशासन को तय करना है।अब देखना है कि खबर के बाद पुलिस व जिला प्रशासन लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में हुए प्रदूषण के प्रकरण पर कितना गंभीर है।कार्यवाई के बाद ही पता चलेगा।
Comments
Post a Comment