Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

राजनाधी व बरगदवा अयोध्या में 46 लाख के सीसी सड़क का विधायक ॠषि त्रिपाठी ने किया लोकार्पण

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  उत्तर प्रदेश सरकार ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है।जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही सरकार की प्राथमिकता है।समाज के हर व्यक्ति तक सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारना ही उद्देश्य है।शुक्रवार को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र के राजधानी में तीस लाख तो बरगदवा अयोध्या में शोलह लाख की लागत से सी सी सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करते हुए कहा किडबल इंजन की सरकार ने समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कर पात्रों को लाभान्वित करने का काम किया है।अभी तक पूर्ववर्ती सरकारें एक विशेष वर्ग का विकास करने में लगी थी अब यह सरकार इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।वह पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार की देन है जो क्षेत्र में  विकास की गंगा बहा रही है।कार्यक्रम का संचालन चंन्द्रप्रकास मिश्र ने किया। इस दौरान रामसेवक जायसवाल,रामसहाय पाण्डेंय, कमरुद्दीन खान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा परवेज अहमद, जिला उपाध्यक्ष रानू पाण्डें...

विधायक ने मृतक नीरज के परिजनों से मिलकर दी संतावना

लक्ष्मीपु से श्रीनरायन गुप्ता  शुक्रवार को‌ नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने रुद्रपुर शिवनाथ में हुए मैरेज हाल के घटना में ग्राम पंचायत बेलवा खुर्द में मृतक नीरज के घर जाकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।शासन स्तर से मिलने वाले सहायता दिलाने की बात कही। वही श्री त्रिपाठी ने कहा कि आप के इस कठिन दौर डबल इंजन की सरकार आप के साथ खड़ा है।सरकार द्वारा हर तरह की सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।इस घटना के दोषियों को बक्सा नही जाएगा।यह सरकार सभी पीडितो के साथ न्याय करेगी।इस दौरान चन्द्रप्रकाश मिश्र,अमन शुक्ल,रामसहाय पाण्डेंय,रामसेवक जायसवाल,परवेज आलम सहित काफी लोग मौजूद रहे है।

छत गिरता देख कूदकर राजगीरों ने बचाई जान,किसी का टूटा हड्डी कुछ का फटा सिर सभी घायलों का चल रहा है इलाज कोल्हुई थाना क्षेत्र के रूद्रपुर का मामला

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता   शिवनाथ में निर्माणाधीन मैरेजहाल के छत ढ़लाई कार्य चल रहा था। अचानक थोंक व सेटरिंग टूटने के आहट सुन छत को एक तरफ लुढ़कने के भयावह मंजर देख फिनिशिंग दे रहे छत के काम को पांच राजगीर मिस्त्रियों में सभी लोग  रूद्रपुर शिवनाथ के निवासी हैं।भयावह मंजर देख एक दूसरे आवाज देते हुए जान बचाने के चक्कर में छलांग लगा दिए। जिसमें दुर्गेश चौहान, रामकेश चौहान, संतोष चौहान, मनोज कुमार, गोविन्द पासवान किसी तरह जान तो बचाई।लेकिन जिसमें संतोष चौहान के सिर, पीठ व पैर में काफी चौटे आई, रामकेश चौहान दोनों पैर टूट गया, तो वही गोविन्द पासवान के कुल्हे व कमर पर गंभीर चोटे आई है। इसी तरह किसी पैर किसी को पीठ तो सिर पर आदि चोंट है।घायलों में दुर्गेश चौहान का इलाज गोरखपुर निजी अस्पताल में चल रहा है। जबकि गोविन्द पासवान का इलाज सिद्धार्थनगर निजी अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है। घायलों का कहना है कि यह भयावह मंजर याद कर दिल दहल जा रहा है।

गैर इरादतन हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, जेल

लक्ष्मीपुर सा श्रीनरायन गुप्ता  पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थरौली बुजुर्ग में 12 दिसम्बर को मारपीट के दौरान सिरमल की मौत हो गई थी।मृतक की पत्नी कौशिल्या की तहरीर पर विक्रम पुत्र भग्गी कमलेश पुत्र विक्रम शीला पत्नी विक्रम रीना पत्नी कमलेश उक्त निवासी गण थरौली बुजुर्ग पर पुरंदरपुर पुलिस धारा 323 504 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस मोहनापुर चौराहे से कल शुक्रवार को सुबह 9:42 पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस दौरान टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा हीरालाल राजेश यादव दिनकर मौर्या प्रीती सिंह खुशबू यादव मौजूद रहे।

61 वर-बधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे लक्ष्मीपुर ब्लाक से 21 नौतनवां ब्लाक 40 जोड़े वैवाहिक बंधन में लिए सात फेरे

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शुक्रवार को 61 वर-बधू का विवाह कार्यक्रम उनके धर्म के रिति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। जिसमें 29 हिन्दू, बौद्ध 20, मुस्लिम 12 रिति-रिवाज से दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे। जिसमें नौतनवां 40 व लक्ष्मीपुर से 21 जोड़े वर-वधू सामुहिक विवाह में शामिल रहे। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी कुमार मिश्र व सहायक पंचायत अधिकारी नित्यानंद मौजूद रहे। कार्यक्रम मे भाजपा नेता हरिकेश चन्द पाठक व विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश मिश्र ने वर-बधू को भेंट व प्रमाण पत्र देकर आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया। इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ विजय कुमार मिश्र, एडीओ आईएसबी अनुरोध कुमार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र प्रसाद,एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, कौशलेंद्र कुशवाहा, शिवसागर पाण्डेय, परवेज अहमद, बजरंग दल सूरज मद्धेशिया, भोला आदि शामिल रहे।

सड़क में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर बाजार से एकमा डिपो करैलिया तक सड़क मरम्मत में अनियमितता को लेकर ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गए जब सड़क में गिट्टी व तारकोल आधा अधूरा मिला।जिसे लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत किया। लोनिवि द्वारा एकमा से करैलिया तक के लिए नौतनवा विधायक के पहल पर सड़क की पूरी मरम्मत के लिए सरकार से धन मुहैया कराया गया था।जिसका काम दो दिन पूर्व काम शुरू हुआ तो सड़क की गुणवत्ता पर स्थानीय ग्रामीणों ने बिरोध शुरू कर दिया।साथ ही भाजपा नेता दुर्गाशंकर शुक्ल ने मामले को नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी से अवगत कराया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लोक निर्माण  विभाग के अधिकारियों को पटकार लगया उनका कहना है कि सड़क की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।जब तक ग्रामीण संतुष्ट नही होते तब काम नही होगी।इस संदर्भ अवर अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि सड़क पर गिट्टी बीस एम एम डाली जा रही है।यदि कोई कमी मिलती है तो जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।

पशु चिकित्साधिकारी के रूप में याद किये जाएंगे डॉ० अवधेश कुमार यादव, दी गयी भावभीनी विदाई

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर पशु चिकित्सालय में तैनात राजकीय पशु चिकित्साधिकारी डॉ० अवधेश कुमार यादव का पदोन्नित के उपरान्त बस्ती अधीक्षक पाली क्लिनिक में स्तानान्तरित होने के बाद उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता समीर त्रिपाठी ने माला पहनाकर उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा किया। जिसमें डॉ० यादव के कार्य कुशलता पर  बारी-बारी से लोगों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।परिश्रमी व्यक्ति अपनी बुद्धिमता से भीड़ में भी स्वंय को अलग करने की क्षमता,परिश्रम, लगन एवं पशुपालन विभाग का परिसर  आदि इनकी उपलब्धियां लोगों को बहुत ही प्रोत्साहित किया है। उनके प्रबंधन की कुशलता हास्य की प्रधानता और सच्चाई बहुत अच्छी रही।विदाई समारोह में मुख्य अतिधि पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व बिधान सभा प्रत्याशी भाजपा समीर त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया। आठ साल के लम्बे समय तक साथ रहने के बाद बिदा कहना बहुत ही दुखद था।यद्यपि उनके बारे में इस समय कुछ कह नही सकते हर एक पल बहुत ही था जिन्हें कभी भूल नहीं सकता।इस दौरान बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी,डॉ परम...

ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही डबल इंजन के सरकार का लक्ष्य,बेलवा व मल्हनी में सीसी रोड के लोकार्पण में बोले विधायक ॠषि त्रिपाठी

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  डबल इंजन की सरकार ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है।क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही सरकार की प्राथमिकता है।समाज के हर व्यक्ति तक सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत उतारना ही लक्ष्य है।बुधवार को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग टोला भरवलिया में सी सी मार्ग, मल्हनी फुलवरिया में सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करते हुए कहा कि  डबल इंजन की सरकार ने समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कर पात्रों को लाभान्वित करने का काम किया है।अबतक क्षेत्र को गुटबाजी व फर्जी मुकदमों से निजात दिलाते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।कार्यक्रम का संचालन चंन्द्रप्रकास मिश्र ने किया। इस दौरान कमरुद्दीन खान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा परवेज अहमद, जिला उपाध्यक्ष,भोला चौरसिया, पिंटू शुक्ल, ग्राम प्रधान मोतीलाल , पूर्व प्रधान राम प्रसाद यादव, मोहन सिंह, अवधेश‌ शुक्ल, शैलेष शुक्ल, राम कृपाल सहित दर्जनों लोग रहे।

थरौली बुजुर्ग में भूत-प्रेत व अन्धविवास को लेकर दो भाईयों में मारपीट,एक की मृत्यु चार घायल

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के थरौली बुजुर्ग में दो भाईयों में अंधविश्वास को लेकर मार पीट हो गया।जिसमें चार महिलाए घायल हो गई एक बृद्ध व्यक्ति सिर्मल की देर रात्रि मृत्यु हो गई।मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पहुंची पुरंन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की बहू शीला के अनुसार मंगलवार की सायं सिर्मल व छोटे भाई विक्रम में के बीच भूत प्रेत को लेकर बाद विवाद चल रहा था।मामला देखते देखते मार पीट में बदल गया।जहा सिर्मल,बहू शीला,प्रियंका नातिन संजना व साधना घायल हो गई।ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया।वही देर रात्रि में अचानक 60 वर्षीय सिर्मल की हालत खराब होने लगी करीब एक बजे रात्रि में सिर्मल की मृत्यु हो गई।यह सूचना मिलते ही गांव में आग की तरह फैल लई।पूरे गांव में कोहराम मच गया तो वही स्वजनो का अपने मुखिया को लेकर रो रो कर बुरा हाल है।प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेलिया गया है। मृत...

राष्ट्रीय योगी सेना के युवा मोर्चा मंडल प्रभारी ने एसपी को भेट किया श्रीमद्भागवत गीता

श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर  ---------------------------- बुधवार को महराजगंज जनपद में राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा मंडल प्रभारी मोनू प्रजापति व विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष संभू नाथ दाश ने नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना से कार्यालय में मिल श्रीमद्भगवत गीता भेट किया।साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक  को हार्दिक शुभकामनाएं दिए और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।वही मोनू प्रजापति ने कहा कि आज देश में राम राज्य का बोल बाला है।ऐसे में श्रीमद्भागवत गीता का होना उच्चाधिकारियों के लिए गौरव की बात होनी चाहिए।क्योकि विना भागवत गीता के राम-राज्य की परिकल्पना भी नही की जा सकती है।यदि कोई श्रीमद्भागवत गीता का अध्यन करता है तो उन के स्तर से किसी अधिकारी से अन्याय  नही हो सकता।वही विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष शंम्भू नाथ दाश ने कहा कि प्रदेश में जिस दिन से योगी महराज की सरकार आई है।आरजकता का दौर चला गया।लूट छिनैती हत्या में काफी कमी आई है।अब किसी एक वर्ग विशेष की बात नही होती है।सबका साथ सबका विकास की तरफ देश बढ रहा है।अपनी बात लोग आसानी से रख पा रहे है।यही राम रा...

सोन्धी में सास,बहू सम्मेलन सीएच्चो द्वारा बाटे गए सगुन बताए गए सीमित परिवार के फायदे

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्रों सोंधी मे शुक्रवार को सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की उपलब्धि बताई गई तथा नव दंपति को शगुन किट प्रदान की गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सीएचओ ऐश्वर्या मिश्रा एवं यूनिसेफ के दीपक शर्मा ने  स्वास्थ्य उप केंद्र सोंधी पर आयोजित सम्मेलन में ग्राम प्रधान अरूण चौधरी द्वारा चिह्नित नव दंपती को परिवार नियोजन की जानकारी देते हुए उन्हें शगुन किट भी दी गई।इस दौरान प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें पांच बहुएं,पांच सास व पांच बेटे शामिल रहे।आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। कार्यक्रम में एएनएम, आशा संगिनी मुन्नी देवी, आशा कार्यकर्ता  सहित दर्जनों महिलाएं शामिल रहीं।

पोलियों टास्कफोर्स की बैठक आयोजित, कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  पोलियो टास्कफोर्स को लेकर लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष आहूत की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सीडीपीओ पतासी देवी ने की। यूनिसेफ के दीपक शर्मा व बीपीएम विज्ञानमय त्रिपाठी ने जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से अभियान के सफलता के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अपील की। जिसमे आगामी पोलियो अभियान को लेकर चर्चा की गयी। पोलियो अभियान 10 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा ।जिसमे 10 दिसंबर को बूथ डे आयोजित किया गया। हैं फिर 11 से 15 तक घर-घर टीम दौरा  करेगी। बच्चो को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जायेगी।इस अभियान में जो बच्चे किन्हीं कारण छूट जाते हैं उनको 18 दिसंबर बी टीम के द्वारा ड्रॉप पिलायेगी। समाप्त करना है। इसी के तहत यह अभियान 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर दस्तक देंगे और टीबी रोगियों की खोज करें जो टीबी रोगी अपने आधार कार्ड जमा करेंगे। उनको ₹500 प्रति माह के हिसाब से प्रत्येक रोगी को मिलेंगे। इस दौरान

समीक्षा बैठक कर बीडीओ ने दिया निर्देश

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक में ग्राम विकास व पंचायत अधिकारी की बैठक गुरुवार की गई। जिसमे खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने पीएम आवास में तेजी लाने,आयुष्मान कार्ड, सहित सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने , पात्रों को लाभान्वित सहित गांवों के सर्वांगीण विकास, मनरेगा के प्रति संजीदा रहने की हिदायत दी। किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। इस दौरान एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार यादव, एडीओ आईएसबी अनुरोध कुमार, पवन कुमार सिंह, हेमंत, शिवसागर पाण्डेय, अश्वनी पटेल आदि‌ शामिल रहे।

आवास से वंचित महिलाओं ने बीडीओ कार्यालय पहुंच किया प्रदर्शन

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर गुरूवार को ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर के दर्जन भर महिलाए पहुंची जहा कार्यालय पर के सामने प्रदर्शन किया।साथ ही बीडीओ से मिलकर आवास न मिलने का आरोप लगाई थी। लालपुर कल्यनपुर की महिलाओ ने काफी दिन पहले भी आवाषवकी शिकायत लेकर पहुंची थी।प्रकरण में कोई प्रगति न होता देख गुरूवार को पुन:ब्लाक कार्यालय पहुचकर रीमा, अनिता, कछराही, किसलावती, रेशमा,गीता, गीता निषाद, पूनम, रेखा, अंजनी, दुलारी आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। वह पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है जबकि आवास के लिए  पात्र भी है। लक्ष्मीपुर बीडीओ को पत्रक देकर न्याय की फरियाद की है। इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि पत्रक मिला है।मामले की जांचकर कारवाई की जाएगी।

गांव के विकास में सड़क की भूमिका महत्वपूर्ण-विधायक नौतनवा ॠषि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पकडडीहा में पूर्व प्रधान स्वर्गीय रामनरायन पाण्डेय की पुण्य स्मृति पर  विधायक ऋषि त्रिपाठी ने शनिवार को इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क व हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में सड़क व हाईमास्ट विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।  रविवार को इंटरलॉकिंग से बनी सड़क व हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण करने बाद नौतनवा विधायक ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद निराकरण करने का आश्वासन दिया।त्रिपाठी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद गांव का कायाकल्प हो रहा है। गांवों में जरूरतमंद लोगो को शौचालय व पीएम आवास की सुविधा शीघ्र पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। गरीबों के लिए राशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सभी राशनकार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है।इस दौरान चंन्द्रप्रकास मिश्र,ई कमलेश पाण्डेय मस्तू,राघव पाण्डेय,अतुल पाण्डेय,जोती भूषण पाण्ड...

अनुपस्थित सात सचिवों को नोटिस

लक्ष्मीपुर से श्रीश्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी के कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगा है। सोमवार को ग्राम सचिव दोपहर दो बजे तक महज तीन सचिव मौजूद रहे। ग्राम सचिवों में प्रमोद कुमार सोनी, शिवसागर पाण्डेय,पवन कुमार सिंह,कौशलेन्द्र कुसवाहा,प्रमोद सोनी,अश्वनी पटेल,शिवसागर पाण्डेंय,मुकेश यादव,हेमंत को अनुपस्थिति देखते हुए बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्र ने कारवाई करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।लक्ष्मीपुर खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि ग्राम सचिवों की लापरवाही क्षम्य नहीं है।आए दिन बिना सूचना के गायब होना इनकी कार्यप्रणाली में शामिल हो गया है।सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

एकल विद्यालय के आचार्यों का हुआ प्रशिक्षण

  लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  स्थानीय विकास खंड लक्ष्मीपुर के ग्राम पंचायत विसुनपुर कुर्थिहा में एकल विद्यालय के आचार्यों को का दस दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य अतिथि विभाग मंत्री चंन्दप्रकाश मिश्र द्वारा समापन कर दिया गया। मंगलवार को आचार्यो को संबोधित चंन्द्रप्रकास मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत संचालन,समाज के हर परिवार में संस्कार व बुजुर्गो के गोद में बैठ कर भारत का इतिहास वेद पुराणों सहित धार्मिक धरोहर सास्कृतिक साम्राज्य के बारे में जानकारी दिया गया।साथ ही लोगो को आगे चलकर राष्ट्र का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने पर जोर दिया।इस दौरान अंचल अभियान के प्रमुख शिवप्रसाद यादव,कार्यालय प्रमुख पिंटू चौधरी,ग्राम स्वराज योजना के प्रमुख त्रिलोकी नाथ,प्रशिक्षण प्रमुख दिलीप कुमार,विजय,महेश,करोड़पति,रवि गिरी,विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्याय रामसहाय पाण्डेंय मौजूद रहे।

इंकमटैक्स अधिकारी के पद पर हुआ चयन बधाईयो का लगा तांता

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजनाथपुर चरका निवासी आनन्द मोहन पाठक का चयन इंकमटैक्स निरीक्षक पद पर हुआ है। आनन्दमोहन पाठक काफी कुशाग्र मेधा रहे हैं। इनके इस कामयाबी पर विधायक ऋषि त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार पाण्डेय, कांग्रेस नेता सदामोहन उपाध्याय, भाजपा नेता समीर त्रिपाठी, सचिदानंद पाण्डेय, करूणानिधि मिश्र, देवीशंकर पाठक, राजन पाण्डेय, सन्नी शुक्ल , शुभम पाण्डेय आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

तीन राज्यों में भाजपा की जीत मोदी जी के सुशासन की जीत है : हरिकेश चन्द्र पाठक मतदाताओं को दिया आभार

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखे जाने वाले  मध्यप्रदेश,  राजस्थान व छत्तीसगढ़ आदि में विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने शीर्ष नेतृत्व  को बधाई देने के साथ ही उन राज्यों के मतदाताओं का आभार जताया है।  पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक  ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान  व छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुशासन में विश्वास की जीत है। आज पूरे विश्व में मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत की धाक बढ़ रही है। जिसका परिणाम है कि देश की जनता का विश्वास मोदी जी के नेतृत्व में दृढ़ संकल्पित रूप से बढ़ रहा है। कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से स्पष्ट हो गया है कि देश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है।  उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है। कहा कि अन्य दल जातिगत राज...

टैबलेट से क्लास बनेगी हाईटेक,बच्चो को मिलेगी सुविधाएं,नौतनवा विधायक ॠषि त्रिपाठी

लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता  लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 417 टैबलेट वितरण किया। कार्यक्रम के सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों को कांनवेंट स्कूलों के तर्ज पर विकसित कर रही है।जिससे हमारे विद्यालयों की शिक्षा सरल और अच्छी हो सके टैबलेट से शिक्षकों को काफी सुविधाए मिलेगी। टैबलेट के माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालन में 19 पैरामीटर के आधार पर विद्यालय कायाकल्प होगा। बच्चें शिक्षा में हाइटेक बनेंगे।टैबलेट का क्रियान्वयन सही तरीके से हुआ तो शिक्षकों को अनावाश्क कार्यों से छुटकारा मिलेगा साथ ही समय की बचत होगी।विशिष्ट अतिथि संतोष पाण्डेंय ने कहा की टेबलेट से बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी।शिक्षकों को चाहिए कि पूरे मनोयोग से बच्चो को शिक्षा प्रदान कराए।इस दौरान,बीडीओ अमित मिश्र,बीईओ लक्ष्मीपुर सुदामा प्रसाद, नौतनवां बीईओ स...