61 वर-बधू दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे लक्ष्मीपुर ब्लाक से 21 नौतनवां ब्लाक 40 जोड़े वैवाहिक बंधन में लिए सात फेरे
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में शुक्रवार को 61 वर-बधू का विवाह कार्यक्रम उनके धर्म के रिति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। जिसमें 29 हिन्दू, बौद्ध 20, मुस्लिम 12 रिति-रिवाज से दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे। जिसमें नौतनवां 40 व लक्ष्मीपुर से 21 जोड़े वर-वधू सामुहिक विवाह में शामिल रहे।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी कुमार मिश्र व सहायक पंचायत अधिकारी नित्यानंद मौजूद रहे।
कार्यक्रम मे भाजपा नेता हरिकेश चन्द पाठक व विधायक प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश मिश्र ने वर-बधू को भेंट व प्रमाण पत्र देकर आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया। इस दौरान ज्वाइंट बीडीओ विजय कुमार मिश्र, एडीओ आईएसबी अनुरोध कुमार, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र प्रसाद,एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, कौशलेंद्र कुशवाहा, शिवसागर पाण्डेय, परवेज अहमद, बजरंग दल सूरज मद्धेशिया, भोला आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment