लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार कक्ष में शनिवार को टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने 417 टैबलेट वितरण किया। कार्यक्रम के सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों को कांनवेंट स्कूलों के तर्ज पर विकसित कर रही है।जिससे हमारे विद्यालयों की शिक्षा सरल और अच्छी हो सके टैबलेट से शिक्षकों को काफी सुविधाए मिलेगी। टैबलेट के माध्यम से स्मार्ट क्लास संचालन में 19 पैरामीटर के आधार पर विद्यालय कायाकल्प होगा। बच्चें शिक्षा में हाइटेक बनेंगे।टैबलेट का क्रियान्वयन सही तरीके से हुआ तो शिक्षकों को अनावाश्क कार्यों से छुटकारा मिलेगा साथ ही समय की बचत होगी।विशिष्ट अतिथि संतोष पाण्डेंय ने कहा की टेबलेट से बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी।शिक्षकों को चाहिए कि पूरे मनोयोग से बच्चो को शिक्षा प्रदान कराए।इस दौरान,बीडीओ अमित मिश्र,बीईओ लक्ष्मीपुर सुदामा प्रसाद, नौतनवां बीईओ सी बी.पाण्डेय,चंन्द्रप्रकास मिश्र,दुर्गा शंकर शुक्ल,शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष धनप्रकाश त्रिपाठी,डा. प्रभू नाथ गुप्ता,श्रेया जायसवाल,विकास नारायन मिश्र,ज़ावेद,जयदयाल,डा. देवेन्द्र राव,राम सेवक यादव,दिनेश यादव,राधेश्याम गुप्त,अमरेश गुप्ता सहित काफी लोग मौजूद रहे है।
Comments
Post a Comment