श्रीनरायन गुप्ता लक्ष्मीपुर
----------------------------
बुधवार को महराजगंज जनपद में राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा मंडल प्रभारी मोनू प्रजापति व विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष संभू नाथ दाश ने नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना से कार्यालय में मिल श्रीमद्भगवत गीता भेट किया।साथ ही नवागत पुलिस अधीक्षक को हार्दिक शुभकामनाएं दिए और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।वही मोनू प्रजापति ने कहा कि आज देश में राम राज्य का बोल बाला है।ऐसे में श्रीमद्भागवत गीता का होना उच्चाधिकारियों के लिए गौरव की बात होनी चाहिए।क्योकि विना भागवत गीता के राम-राज्य की परिकल्पना भी नही की जा सकती है।यदि कोई श्रीमद्भागवत गीता का अध्यन करता है तो उन के स्तर से किसी अधिकारी से अन्याय नही हो सकता।वही विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष शंम्भू नाथ दाश ने कहा कि प्रदेश में जिस दिन से योगी महराज की सरकार आई है।आरजकता का दौर चला गया।लूट छिनैती हत्या में काफी कमी आई है।अब किसी एक वर्ग विशेष की बात नही होती है।सबका साथ सबका विकास की तरफ देश बढ रहा है।अपनी बात लोग आसानी से रख पा रहे है।यही राम राज्य की झलक है।
Comments
Post a Comment