लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर बाजार से एकमा डिपो करैलिया तक सड़क मरम्मत में अनियमितता को लेकर ग्रामीण उस समय आक्रोशित हो गए जब सड़क में गिट्टी व तारकोल आधा अधूरा मिला।जिसे लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत किया।
लोनिवि द्वारा एकमा से करैलिया तक के लिए नौतनवा विधायक के पहल पर सड़क की पूरी मरम्मत के लिए सरकार से धन मुहैया कराया गया था।जिसका काम दो दिन पूर्व काम शुरू हुआ तो सड़क की गुणवत्ता पर स्थानीय ग्रामीणों ने बिरोध शुरू कर दिया।साथ ही भाजपा नेता दुर्गाशंकर शुक्ल ने मामले को नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी से अवगत कराया। विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पटकार लगया उनका कहना है कि सड़क की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।जब तक ग्रामीण संतुष्ट नही होते तब काम नही होगी।इस संदर्भ अवर अभियंता आलोक रंजन ने बताया कि सड़क पर गिट्टी बीस एम एम डाली जा रही है।यदि कोई कमी मिलती है तो जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।
Comments
Post a Comment