छत गिरता देख कूदकर राजगीरों ने बचाई जान,किसी का टूटा हड्डी कुछ का फटा सिर सभी घायलों का चल रहा है इलाज कोल्हुई थाना क्षेत्र के रूद्रपुर का मामला
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
शिवनाथ में निर्माणाधीन मैरेजहाल के छत ढ़लाई कार्य चल रहा था। अचानक थोंक व सेटरिंग टूटने के आहट सुन छत को एक तरफ लुढ़कने के भयावह मंजर देख फिनिशिंग दे रहे छत के काम को पांच राजगीर मिस्त्रियों में सभी लोग रूद्रपुर शिवनाथ के निवासी हैं।भयावह मंजर देख एक दूसरे आवाज देते हुए जान बचाने के चक्कर में छलांग लगा दिए। जिसमें दुर्गेश चौहान, रामकेश चौहान, संतोष चौहान, मनोज कुमार, गोविन्द पासवान किसी तरह जान तो बचाई।लेकिन जिसमें संतोष चौहान के सिर, पीठ व पैर में काफी चौटे आई, रामकेश चौहान दोनों पैर टूट गया, तो वही गोविन्द पासवान के कुल्हे व कमर पर गंभीर चोटे आई है। इसी तरह किसी पैर किसी को पीठ तो सिर पर आदि चोंट है।घायलों में दुर्गेश चौहान का इलाज गोरखपुर निजी अस्पताल में चल रहा है। जबकि गोविन्द पासवान का इलाज सिद्धार्थनगर निजी अस्पताल में चल रहा है। अन्य घायलों का इलाज अन्य अस्पतालों में चल रहा है। घायलों का कहना है कि यह भयावह मंजर याद कर दिल दहल जा रहा है।
Comments
Post a Comment