लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पकडडीहा में पूर्व प्रधान स्वर्गीय रामनरायन पाण्डेय की पुण्य स्मृति पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने शनिवार को इंटरलाकिंग पद्धति से बनी सड़क व हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में सड़क व हाईमास्ट विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
रविवार को इंटरलॉकिंग से बनी सड़क व हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण करने बाद नौतनवा विधायक ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद निराकरण करने का आश्वासन दिया।त्रिपाठी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद गांव का कायाकल्प हो रहा है। गांवों में जरूरतमंद लोगो को शौचालय व पीएम आवास की सुविधा शीघ्र पूरी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। गरीबों के लिए राशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सभी राशनकार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है।इस दौरान चंन्द्रप्रकास मिश्र,ई कमलेश पाण्डेय मस्तू,राघव पाण्डेय,अतुल पाण्डेय,जोती भूषण पाण्डेय,अनिल पाण्डेय,शिवेन्द्र पाण्डेय,सतुर्धान पाण्डेय मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment