लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के थरौली बुजुर्ग में दो भाईयों में अंधविश्वास को लेकर मार पीट हो गया।जिसमें चार महिलाए घायल हो गई एक बृद्ध व्यक्ति सिर्मल की देर रात्रि मृत्यु हो गई।मृत्यु की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पहुंची पुरंन्दरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।
मृतक की बहू शीला के अनुसार मंगलवार की सायं सिर्मल व छोटे भाई विक्रम में के बीच भूत प्रेत को लेकर बाद विवाद चल रहा था।मामला देखते देखते मार पीट में बदल गया।जहा सिर्मल,बहू शीला,प्रियंका नातिन संजना व साधना घायल हो गई।ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को लक्ष्मीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।प्राथमिक इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया गया।वही देर रात्रि में अचानक 60 वर्षीय सिर्मल की हालत खराब होने लगी करीब एक बजे रात्रि में सिर्मल की मृत्यु हो गई।यह सूचना मिलते ही गांव में आग की तरह फैल लई।पूरे गांव में कोहराम मच गया तो वही स्वजनो का अपने मुखिया को लेकर रो रो कर बुरा हाल है।प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेलिया गया है। मृत्यु कैसे हुई यह संदिग्ध है।मृतक के शरीर में कही चोट का निशान नही दिख रहा है।पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही मृत्यु का कारण पता चल पाएगा।
Comments
Post a Comment