लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखे जाने वाले मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ आदि में विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने शीर्ष नेतृत्व को बधाई देने के साथ ही उन राज्यों के मतदाताओं का आभार जताया है।
पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता हरिकेश चन्द्र पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली जीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुशासन में विश्वास की जीत है। आज पूरे विश्व में मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत की धाक बढ़ रही है। जिसका परिणाम है कि देश की जनता का विश्वास मोदी जी के नेतृत्व में दृढ़ संकल्पित रूप से बढ़ रहा है। कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत से स्पष्ट हो गया है कि देश की राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। नतीजों से साफ है कि भारत के मन में मोदी है। मोदी के मन में भारत है।
उन्होंने कहा कि कमल खिलने का मतलब सुशासन और विकास की गारंटी है। कहा कि अन्य दल जातिगत राजनीति करती है, जबकि भाजपा राष्ट्रवाद व विकास की राजनीति की करती है। भारतीय जनता पार्टी ही देश के एकता, अखंडता और संस्कृति का ध्यान रखकर देश को विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर होते हुए सुशासन एवं विकास की बात करती है।
Comments
Post a Comment