लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय पर गुरूवार को ग्राम पंचायत लालपुर कल्यानपुर के दर्जन भर महिलाए पहुंची जहा कार्यालय पर के सामने प्रदर्शन किया।साथ ही बीडीओ से मिलकर आवास न मिलने का आरोप लगाई थी।
लालपुर कल्यनपुर की महिलाओ ने काफी दिन पहले भी आवाषवकी शिकायत लेकर पहुंची थी।प्रकरण में कोई प्रगति न होता देख गुरूवार को पुन:ब्लाक कार्यालय पहुचकर रीमा, अनिता, कछराही, किसलावती, रेशमा,गीता, गीता निषाद, पूनम, रेखा, अंजनी, दुलारी आदि ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। वह पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है जबकि आवास के लिए पात्र भी है। लक्ष्मीपुर बीडीओ को पत्रक देकर न्याय की फरियाद की है।
इस संदर्भ में खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि पत्रक मिला है।मामले की जांचकर कारवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment