ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही डबल इंजन के सरकार का लक्ष्य,बेलवा व मल्हनी में सीसी रोड के लोकार्पण में बोले विधायक ॠषि त्रिपाठी
लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
डबल इंजन की सरकार ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है।क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही सरकार की प्राथमिकता है।समाज के हर व्यक्ति तक सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत उतारना ही लक्ष्य है।बुधवार को नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बेलवा बुजुर्ग टोला भरवलिया में सी सी मार्ग, मल्हनी फुलवरिया में सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करते हुए कहा कि
डबल इंजन की सरकार ने समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कर पात्रों को लाभान्वित करने का काम किया है।अबतक क्षेत्र को गुटबाजी व फर्जी मुकदमों से निजात दिलाते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है।कार्यक्रम का संचालन चंन्द्रप्रकास मिश्र ने किया।
इस दौरान कमरुद्दीन खान, जिला उपाध्यक्ष भाजपा परवेज अहमद, जिला उपाध्यक्ष,भोला चौरसिया, पिंटू शुक्ल, ग्राम प्रधान मोतीलाल , पूर्व प्रधान राम प्रसाद यादव, मोहन सिंह, अवधेश शुक्ल, शैलेष शुक्ल, राम कृपाल सहित दर्जनों लोग रहे।
Comments
Post a Comment