विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा के दौरान प्राथमिक विद्यालय की भूमिका पर भड़के भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक
बहोरपुर से श्रीनरायन गुप्ता की रिपोर्ट एक तरफ भारत सरकार विकसित संकल्प भारत यात्रा के दौरान आम आदमी के हितों को लेकर गांव यह बताने का प्रयास कर रही है कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रही है या नही जिसको परखने के लिए भाजपा ने अपने हर ग्रांम पंचायतों में प्रतिनिधि नामित किया है।जिस क्रम में बहोरपुर में विकसित संकल्प भारत यात्रा में पहुचे भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने प्राथमिक विद्यालय बहोरपुर द्वारा कोई प्रतिभाग न करने शिक्षा विभाग पर सवाल खड़ा कर दिया।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि विकसित संकल्प यात्र के दौरान सभी विभागों को अपना प्रतिभाग करना है।जिसका एक बीडीओ पीएमओ आफिस के साइड पर दिखाना होता है लेकिन यहा अनेक तरह कि कमिया पाई गई है।लेकिन बहोरपुर प्रथमिक विद्यालय ने कोई प्रतिभाग नही किया।वही विकसित संकल्प सपथ के दौरान वहा एक समुदाय द्वारा संकल्प लेने में असहज देखा गया।जिसे लेकर भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने मंच से खरी-खोटी सुनाई उन्होने कहा कि यह देश के साथ गद्दारी जैसा है।सरकार के योजनाओं का लाभ के लिए एक समुदाय सबसे आगे होता ह...