लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
कड़ाके की ठंड में लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं लक्ष्मीपुर विकास खंड के सीएचसी पर इस गलन भारी ठंड में अलाव की व्यवस्था नही है। यहां आने वाले मरीज व सहयोगी गत्ते की राख का सहारा ले रहे है। मरीजों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी के जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं। अचानक ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। ठिठुरते हुए लोग दैनिक कार्यों का निपटारा कर रहे हैं। ठंड ने जन जीवन के साथ वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी है। आकाश में बादल छाये हुए हैं। सिसक रही कभी पूरबा तो कभी पछुआ हवा ठंड को बढ़ाने में मददगार साबित हो रही है। शनिवार को सूर्य भगवान का दर्शन दुर्लभ रहा। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में मरीज तो आए किंतु मरीजों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं थी। अस्पताल के ठीक सामने गत्ते का राख रखा हुआ था। जिसको देखकर मरीज गरमाहट लाने के लिए राख से ही काम चला रहे है। ठंड बढ़ने से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Comments
Post a Comment