लक्ष्मीपुर से श्रीनरायन गुप्ता
विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित कार्यक्रम रविवार को लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चैनपुर व बड़हरा शिवनाथ मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान मे देश व प्रदेश में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ सभी तबकों तबकों के लिए लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है।जन-जन तक सरकार योजनाएं पहुंच रही है। किसानों को सम्मान निधि देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को सुधि ली है।दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, आजीविका मिशन, उज्ज्वला योजना आदि का लाभ आमजन को हुआ है। योजनाओं से लाभान्वितों में प्रमाण पत्र, अन्नप्राशन व गोदभराई की रस्म पूरी हुई।विधायक प्रतिनिधि सीपी मिश्र ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की लोककल्याणकारी योजनाएं पात्रों तक पहुंच रहा है। सर्वांगीण विकास के साथ-साथ क्षेत्र खुशहाली एवं तरक्की हो रहा है।इस दौरान ग्राम प्रधान सूरज उपाध्याय,ग्राम प्रधान श्रीनेवास अखिलेश्वर शुक्ल उर्फ पुजारी शुक्ला,पारसनाथ,रविन्द्र पाण्डेंय सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment