बृजमनगंज में हर्षोल्लास के साथ निकली अक्षत कलश यात्रा पूर्व विधायक, बृजमनगंज नगर अध्यक्ष सहित तमाम भाजपाई रहे मौजूद सम्पूर्ण कस्बा श्रीराम के नारों से गूंज उठा
बृजमनगंज से आर्यन जायसवाल
नगर पंचायत बृजमनगंज में पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में रविवार की दोपहर भव्य अक्षत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल रामभक्तों के जय श्री राम के नारों से पूरा नगर दिन भर भक्तिमय रहा। सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को मौजूद लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाने का आव्हान किया। कार्यक्रम की शुरुवात पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान प्रभु श्री राम की झांकी भी निकाली गई। जिसमें आगे - आगे घुड़सवार पीछे-पीछे सैकड़ों लोग यात्रा के साथ चल रहे थे। नगरवासियों ने यात्रा को जगह - जगह रोक कर लोगों का अभिवादन किया।इस यात्रा की शुरुवात रामलीला मैदान स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर धानी रोड़ चौराहा से मेन रोड होते हुए सब्जी मंडी चौराहा,स्टेशन चौराहा, कोल्हुई रोड़ तिराहा से होते हुए रानी लक्ष्मीबाई नगर,गल्ला मंडी से डाकघर होते हुए पुनः रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हुई।यात्रा में माता, बहनों बच्चों सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी राम भक्तो में अत्यधिक उत्साह है। उन्होंने 22 जनवरी को अपने अपने घरों की साज सज्जा करते हुए मिठाई, प्रसाद वितरण, भजन, हवन करने का आव्हान किया। इस अवसर पर बृजमनगंज नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, आशीष जायसवाल, प्रवीण पाण्डेय,राघवेंद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र शर्मा, योगेंद्र यादव, नटवर गोयल रामकुमार, विष्णु जायसवाल,दीपक अग्रवाल, जय प्रकाश गौंड, छठ्ठू सिंह,मनोज जायसवाल,झिनक विश्वकर्मा सहित तमाम महिलाएं व बच्चें मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment